अखिलेश यादव ने योगी सरकार के महाकुंभ में 9 करोड़ लोगों के स्नान करने के दावे को बताया फर्जी

By राजेंद्र कुमार | Updated: January 16, 2025 18:19 IST2025-01-16T18:19:34+5:302025-01-16T18:19:34+5:30

अखिलेश का कहना है कि गरीबों से जमीनों को मार्केट रेट पर लिया जाता लेकिन अयोध्या में जमीनों की बंदरबांट हुई है,भ्रष्टाचार हुआ है. यह दावा करते हुए अखिलेश यादव ने महाकुंभ में तीन दिनों में नौ करोड़ लोगों के गंगा में डुबकी लगाने को लेकर योगी सरकार के दावे को फर्जी आंकड़ा बताया है.

Akhilesh Yadav called the Yogi government's claim of 9 crore people bathing in Maha Kumbh as fake | अखिलेश यादव ने योगी सरकार के महाकुंभ में 9 करोड़ लोगों के स्नान करने के दावे को बताया फर्जी

अखिलेश यादव ने योगी सरकार के महाकुंभ में 9 करोड़ लोगों के स्नान करने के दावे को बताया फर्जी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, योगी सरकार ने अयोध्या में गरीबों और किसानों की जमीन सस्ते दामों लेकर उसे महंगे दामों पर बेचा है. जिन लोगों ने गरीबों और किसानों की जमीन ली उन्हें प्रभु श्रीराम नहीं बख्शेंगे. अखिलेश का कहना है कि गरीबों से जमीनों को मार्केट रेट पर लिया जाता लेकिन अयोध्या में जमीनों की बंदरबांट हुई है,भ्रष्टाचार हुआ है. यह दावा करते हुए अखिलेश यादव ने महाकुंभ में तीन दिनों में नौ करोड़ लोगों के गंगा में डुबकी लगाने को लेकर योगी सरकार के दावे को फर्जी आंकड़ा बताया है.  

यहां पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव अयोध्या में कुछ किसानों लेकर आए थे. मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने यह कहा कि इन किसानों का अयोध्या से सब कुछ छीना जा रहा है. योगी सरकार इनके जैसे किसानों की जानबूझकर कर जमीन छीन रही है. इन किसानों को बाजार भाव से मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. अयोध्या में दुनिया भर के लोगों को आस्था है लेकिन लोगों वहां इस तरह से किसानों को उजाड़ा नहीं जाना चाहिए. जिन किसानों की जमीन ली गई है उन्हे सर्किल रेट को छह गुना बढ़ाकर मुआवजा दिया जाना चाहिए. अगर योगी सरकार ने किसानों को सर्किल रेट पर मुआवजा नहीं दिया तो जब भी सपा की सरकार बनी तो किसानों को बाजार भाव से मुआवजा दिया जाएगा. 

अखिलेश यादव ने किसानों की जमीन अयोध्या में फाइव स्टार होटलों को दिए जाने का भी जिक्र किया और कहा कि अयोध्या में बन फाइव स्टार होटल में क्या वहां बार होंगे? अगर बार नहीं होंगे तो क्या फाइव स्टार का दर्जा मिलेगा? सत्ता में आने पर सपा अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बनाएगी. अखिलेश यादव ने यह कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनावों में किसान की जमीन कम मूल्य पर जबरन लेने का मामला मुद्दा बनेगा. किसानों की जमीन लेने की वजह से मिल्कीपुर में भाजपा के पैर उखड़ते जा रहे हैं.   

महाकुंभ में नौ करोड़ लोगों के स्नान करने का दावा फर्जी 

यह दावा करते हुए अखिलेश यादव ने महाकुंभ में नौ लाख लोगों के संगम में स्न्नान करने पर सवाल खड़ा किया. उन्होने महाकुंभ में अब तक नौ करोड़ लोगों के डुबकी लगाने संबंधी योगी सरकार का दावा पूरी तरह से फर्जी बताया। अखिलेश यादव का कहना था कि तीन दिनों में प्रयागराज में नौ करोड़ लोग किन-किन साधनों ने पहुंचे है, सरकार को यह बताते हुए ऐसे दावे करने चाहिए. इतनी बड़ी आबादी महाकुंभ मेले के 4000 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में स्नान करने तीन दोनों में पहुंचने का दावा सिर्फ और सिर्फ झूठ है. ऐसे और भी झूठे दावे योगी सरकार बीते साढ़े सात वर्षों से करती रही है, यही वजह है कि प्रदेश की जनता अब योगी सरकार के झूठे दावों पर विश्वास नहीं करती. 

वास्तव में केंद्र और प्रदेश की सरकार बड़े बड़े दावे कर सत्ता पर काबिज रहने के प्रयास में जुटी रही है. यह दोनों सरकारें किसानों की तरह व्यापारी के भी खिलाफ हैं. यूपी में तो जीएसटी के डर से कारोबारी कानपुर लखनऊ छोड़कर जा रहे हैं. विभाग की लूट के कारण ऐसा हो रहा है॰ इसका गलत मैसेज इंवेस्टर समिट को जाएगा. अखिलेश यादव ने  दिल्ली विधानसभा के  चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थन पर भी अपना रुख स्पष्ट किया, उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के विरोध में नहीं है. यह हमारी रणनीति का हिस्सा है. दिल्ली में आप ही भाजपा को टक्कर दे रही है इसलिए हम आप का समर्थन कर रहे हैं. 

Web Title: Akhilesh Yadav called the Yogi government's claim of 9 crore people bathing in Maha Kumbh as fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे