फूलपुर में फूल मुरझा गया, घमंड टूटा, उम्मीद है अब भाषा बदलेगीः अखिलेश यादव

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 15, 2018 15:59 IST2018-03-15T13:57:50+5:302018-03-15T15:59:10+5:30

उत्तर प्रदेश में दोनों सीटों पर जीत के बाद समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा। दोहराई कांग्रेस से दोस्ती की बात।

Akhilesh Yadav attacks on BJP after UP Bypoll Results victory | फूलपुर में फूल मुरझा गया, घमंड टूटा, उम्मीद है अब भाषा बदलेगीः अखिलेश यादव

फूलपुर में फूल मुरझा गया, घमंड टूटा, उम्मीद है अब भाषा बदलेगीः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश लोकसभा उपचुनाव में जीत के बावजूद ईवीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम सही होता और ईवीएम ने समय खराब नहीं किया होता तो सपा की जीत और भी ज्यादा बड़ी होती। अखिलेश यादव ने कांग्रेस से दोस्ती की बात भी दोहराई। फूलपुर में जीत पर अखिलेश ने कहा कि फूलपुर में फूल मुरझा गया, घमंड टूटा। उम्मीद है अब बीजेपी की भाषा बदलेगी। अखिलेश यादव गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः मुलायम-कांशीराम ने राम मंदिर आंधी में भी रोक दिया था बीजेपी का विजयरथ, माया-अखिलेश के लिए सबक

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। गोरखपुर सीट योगी आदित्यनाथ का गढ़ मानी जाती है वहीं फूलपुर सीट पर केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे। इन दोनों सीटों पर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इस जीत से उत्साहित सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कई ईवीएम जब चेक कराई गई तो उसमें वोट पहले से पड़े थे। ईवीएम से पूरा गुस्सा नहीं निकला, अगर बैलट पेपर होता तो आवाज सुनने को मिलती और गुस्सा पूरा निकलता।


दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से भी मुलाकात की। अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मायावती के समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उधर कांग्रेस से दोस्ती पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से संबंध हमारे अच्छे हैं और अच्छे बने रहेंगे। अखिलेश के बयानों में 2019 आम चुनाव के गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं।

गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी चंडीगढ़ में रैली की। मायावती ने बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि मुझे दलितों, पिछड़ों की आवाज नहीं उठाने दी गई इसलिए मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। मायावती ने कहा बीजेपी सरकार में दलितों का शोषण जारी है।

Web Title: Akhilesh Yadav attacks on BJP after UP Bypoll Results victory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे