'उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर नहीं, हत्या हो रही' : बहराइच हिंसा मामले पर अखिलेश ने प्रदेश सरकार को घेरा

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 17, 2024 19:01 IST2024-10-17T19:01:37+5:302024-10-17T19:01:58+5:30

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस से मुठभेड़ में सरफराज और मोहम्मद तालीम के घायल होने की घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।

Akhilesh cornered the state government on the Bahraich violence case | 'उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर नहीं, हत्या हो रही' : बहराइच हिंसा मामले पर अखिलेश ने प्रदेश सरकार को घेरा

'उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर नहीं, हत्या हो रही' : बहराइच हिंसा मामले पर अखिलेश ने प्रदेश सरकार को घेरा

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गत रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीम के पुलिस मुठभेड में घायल होने का प्रकरण तूल पकड़ गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस से मुठभेड़ में सरफराज और मोहम्मद तालीम के घायल होने की घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि ये घटनाएं सरकार की नाकामी हैं। सरकार नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। यदि एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था बेहतर होता तो उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतरीन लॉ एंड आर्डर होता। अखिलेश के इस कथन के पहले प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह बताया था कि बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीम नेपाल भागने की कोशिश कर रहे रहे थे। उसी दौरान मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वे घायल हो गया है। उन्होंने पुलिस मुठभेड़ पर सवाल खड़े करने को अनुचित बताया। 

इसकी के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह सरकार को नया तरीका मिल गया है। यह अपने सभी नाकामी को छुपा रहे हैं। बैलेंस करने के लिए क्षत्रिय को भी मार दिया गया। सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है और ऐसे एनकाउंटर करवा रही है। अखिलेश यादव ने बहराइच की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो घटना हुआ, दुखद हुआ। ऐसी घटना समाज में न हों। अगर किसी की जान गयी है तो उसका दोषी कौन होगा? जब जांच होगी तो बहुत से पुलिस जेल जाएंगे।

मंगेश यादव के एनकाउंटर भी उठाए थे सवाल 

इसी तरह अखिलेश यादव सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के भी पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर सवाल खड़े किए थे. तब उन्होंने कहा था कि फर्जी मुठभेड़ में मंगेश यादव की गई हत्या की गई है. यहीं नहीं अखिलेश यादव ने मंगेश की मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए बयान दिया था कि दो दिन पहले जिसको उठाने के बाद एनकाउंटर के नाम पर हत्या की गई है, अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव बनाया जा रहा है. सर्वोच्च न्यायालय तुरंत इसका  संज्ञान ले, इससे पहले कि सबूत मिटा दिए जाएं।

Web Title: Akhilesh cornered the state government on the Bahraich violence case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे