ओवैसी के छोटे भाई की तबीयत नाजुक, CM रेड्डी ने की सलामती के लिए प्रार्थना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 12, 2019 08:13 AM2019-06-12T08:13:43+5:302019-06-12T08:13:43+5:30

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की है. जगनमोहन ने ट्वीट कर कहा कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

akbaruddin owaisi in critical condition, CM Jaganmohan reddy prays for him | ओवैसी के छोटे भाई की तबीयत नाजुक, CM रेड्डी ने की सलामती के लिए प्रार्थना

ओवैसी के छोटे भाई की तबीयत नाजुक, CM रेड्डी ने की सलामती के लिए प्रार्थना

Highlightsचंद्रयानगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन का लोकसभा चुनाव के समय से ही लंदन में इलाज चल रहा है.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन गंभीर रूप से बीमार हैं. लंदन में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन अचानक उनकी हालत बेहद खराब हो गई है. असदुद्दीन ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उनके भाई की सलामती के लिए दुआ करें.

चंद्रयानगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन का लोकसभा चुनाव के समय से ही लंदन में इलाज चल रहा है. 2011 में किसी घटना में उन्हें गोलियां लगी थीं और चाकू से वे घायल हुए थे. तीन दिन पहले अकबरुद्दीन को फिर से उल्टियां होने लगी और पेट में तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को ईद मिलाप के मौके पर संबोधित करते हुए कहा था कि वे अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें. उन्होंने कहा, ''मैं आपको ईद की मुबारकवाद देता हूं और आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें, वो इलाज के लिए गए हैं. मुझे पता चला है कि उनकी सेहत एक बार फिर से खराब हो गई है. अल्लाह उन्हें महफूज रखें और उनकी सेहत ठीक रखें.''

CM जगनमोहन ने भी सलामती के लिए की प्रार्थना

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की है. जगनमोहन ने ट्वीट कर कहा कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Web Title: akbaruddin owaisi in critical condition, CM Jaganmohan reddy prays for him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे