अकाली दल के नेता सिरसा का दावा-उप्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, एसपी ने किया खंडन

By भाषा | Updated: January 22, 2021 01:20 IST2021-01-22T01:20:59+5:302021-01-22T01:20:59+5:30

Akali Dal leader Sirsa claims - UP police arrested him, SP denied | अकाली दल के नेता सिरसा का दावा-उप्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, एसपी ने किया खंडन

अकाली दल के नेता सिरसा का दावा-उप्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, एसपी ने किया खंडन

नयी दिल्ली, 21 जनवरी शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीलीभीत जिले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

हालांकि पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि सिरसा को गिरफ्तार किया गया।

सिरसा ने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा कि वह उन किसानों का समर्थन करने के लिए पीलीभीत पहुंचे हैं जिन पर स्थानीय पुलिस ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने से रोकने के लिए कथित तौर पर मामले दर्ज किये हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुझे पीलीभीत के बिलासपुर में गिरफ्तार कर लिया।’’

प्रकाश ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया या हिरासत में नहीं लिया गया। उन्हें बताया गया था कि वह एक प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें वहां से लौटा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Akali Dal leader Sirsa claims - UP police arrested him, SP denied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे