असम में एससी, एसटी के लिए शुल्क में अजमल फाउंडेशन दी 50 फीसदी की रियायत
By भाषा | Updated: June 21, 2021 21:49 IST2021-06-21T21:49:36+5:302021-06-21T21:49:36+5:30

असम में एससी, एसटी के लिए शुल्क में अजमल फाउंडेशन दी 50 फीसदी की रियायत
गुवाहाटी, 21 जून एआईयूडीएफ के लोकसभा सदस्य बदरूद्दीन अजमल की पहल ‘अजमल सुपर 40’ ने सोमवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और चाय बागान के आदिवासी समुदायों के छात्रों के लिए शुल्क में 50 फीसदी की विशेष रियायत देने की घोषणा की।
‘अजमल सुपर 40’ के प्राचार्य डॉ खसरूल इस्लाम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रियायत इन तीन श्रेणियों के उन सभी छात्रों को उपलब्ध होगी, जिन्होंने इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए संस्थान के कोचिंग कार्यक्रम में दाखिला लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल से एससी, एसटी और चाय बागान समुदाय के छात्रों के लिए फीस में 50 फीसदी की रियायत होगी। ’’
अजमल फाउंडेशन के मुख्य न्यासी धुबरी से सांसद और उनके छोटे भाई एवं एआईयूडीएफ विधायक सिराजुद्दीन अजमल हैं।
पिछले साल ‘अजमल सुपर 40’ के 18 छात्रों का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और एनआईटी में चयन हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।