अजय कुमार मिश्रा : अगड़ी जातियों में प्रभाव रखने वाले नेता

By भाषा | Updated: July 7, 2021 19:14 IST2021-07-07T19:14:52+5:302021-07-07T19:14:52+5:30

Ajay Kumar Mishra: Leader with influence in the upper castes | अजय कुमार मिश्रा : अगड़ी जातियों में प्रभाव रखने वाले नेता

अजय कुमार मिश्रा : अगड़ी जातियों में प्रभाव रखने वाले नेता

लखनऊ, सात जुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किए गए उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी सीट से भाजपा के सांसद अजय कुमार मिश्रा अगड़ी जातियों में विशेष प्रभाव रखने वाले नेता माने जाते हैं। वह पहली बार मंत्री बने हैं।

वर्ष 1998 में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री के तौर पर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले 61 वर्षीय मिश्रा शुरू से ही भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लखीमपुर खीरी सीट से सांसद चुने गए।

मिश्रा ने वर्ष 2007 में निघासन विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन कामयाब नहीं हो सके थे। पार्टी ने वर्ष 2009 में लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया लेकिन इस बार भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

मिश्रा के संघर्षशील व्यक्तित्व की वजह से भाजपा ने उनपर विश्वास बनाए रखा और 2012 के विधानसभा चुनाव में वह निघासन सीट से पार्टी के विधायक चुने गए। साल 2014 में उन्हें भाजपा ने लखीमपुर खीरी सीट से लोकसभा का टिकट दिया। इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की। उसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी वह इसी सीट से दोबारा सांसद चुने गए।

अगड़ी जातियों के मतदाताओं मे मिश्रा की खासी पैठ मानी जाती है। उन्हें लखीमपुर खीरी के कई तहसील क्षेत्रों में हर साल आने वाली बाढ़ के संकट से निपटने की दिशा में विशिष्ट प्रयासों के लिए भी जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Kumar Mishra: Leader with influence in the upper castes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे