अजय भट्ट ने शहीद सूबेदार रामसिंह के परिवार से की मुलाकात

By भाषा | Published: August 26, 2021 04:02 PM2021-08-26T16:02:53+5:302021-08-26T16:02:53+5:30

Ajay Bhatt met the family of martyr Subedar Ram Singh | अजय भट्ट ने शहीद सूबेदार रामसिंह के परिवार से की मुलाकात

अजय भट्ट ने शहीद सूबेदार रामसिंह के परिवार से की मुलाकात

जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक अभियान के दौरान शहीद हुए सूबेदार राम सिंह भंडारी के परिवार से रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की। भट्ट ने यहां ईशापुरम में शहीद सूबेदार राम सिंह के परिवार से मुलाकात की और शहीद को श्रद्धांजलि दी। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीद के बेटे, उनकी चारों बेटियों, पत्नी, भाइयों व पिता से मुलाकात की और सरकार व सेना की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद को लेकर त्वरित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहीद राम सिंह की बेटियों की शादी भी ‘वेलफेयर स्कीम’ से की जाएगी। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सब एरिया जीओसी ए. के गुप्ता आदि मौजूद रहे।इससे पहले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में पहुंचने के बाद कार द्वारा सीधे ईशापुरम स्थित शहीद राम सिंह के घर पहुंचे। रक्षा राज्य मंत्री के घर पहुंचते ही लोगों ने ‘भारत माता की जय, शहीद राम सिंह अमर रहे’ के नारे लगाये। शहीद के बेटे सोलेन भंडारी ने अपने हाथ से लिखा पत्र रक्षा राज्य मंत्री को दिया जिसमें उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी, दो बहनों की शादी और मां की देखरेख का हवाला देते हुए सीडीए में नौकरी की मांग रखी। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि ‘ऑपरेशन शारदा’ में राम सिंह ने दो आतंकियों को मार गिराया था और उसके बाद 18 अगस्त को ऑपरेशन बद्री में हुआ जिसमें बाड़ लगाते समय गन्ने/मक्का के खेत से गोली उनके पेट में जा लगी, लेकिन इसके बाद भी बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसे सामाजिक तौर पर देखना चाहिए। वोट तो मिल ही जायेंगे। अगर इसमें भी वोट देखेंगे तो अच्छी बात नहीं है। राजनीति में इतना छोटा दिल नहीं होना चाहिए। हमारी सरकार हमेशा बिना किसी भेदभाव के जाति, धर्म से ऊपर उठकर बात करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Bhatt met the family of martyr Subedar Ram Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Air Force