हवाई अड्डे के स्कैनर मशीन का ऑपरेटर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 25, 2021 23:35 IST2021-07-25T23:35:20+5:302021-07-25T23:35:20+5:30

Airport scanner machine operator arrested for drug smuggling | हवाई अड्डे के स्कैनर मशीन का ऑपरेटर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार

हवाई अड्डे के स्कैनर मशीन का ऑपरेटर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार

नोएडा, 25 जुलाई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सामानों का स्कैन करने वाली मशीन के ऑपरेटर को कोतवाली ईकोटेक -तीन पुलिस ने कथित रूप से मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी आशीष तोमर हिमाचल प्रदेश के एक तस्कर के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में चरस की सप्लाई कर रहा था। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोतवाली ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर तस्कर को रविवार सुबह कुलेसरा स्थित सुत्याना कट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार, एक मोबाइल और 518 ग्राम चरस बरामद की है।

कुमार ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी मनीष राजपूत को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airport scanner machine operator arrested for drug smuggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे