एनसीआर में ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में
By भाषा | Updated: March 21, 2021 12:22 IST2021-03-21T12:22:15+5:302021-03-21T12:22:15+5:30

एनसीआर में ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में
नोएडा (उप्र),21 मार्च राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार रविवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 312 दर्ज की गई, गाजियाबाद में 309, नोएडा में 262, फरीदाबाद में 258, दिल्ली में 248, तथा गुरुग्राम में एक्यूआई 243 दर्ज की गई।
इनके अलावा आगरा में एक्यूआई 218, बागपत में 291, बल्लभगढ़ में 213, बुलंदशहर में 265,लखनऊ में 204, मेरठ में 274, मुरादाबाद में 239, पानीपत में 199 और सोनीपत में एक्यूआई 259 दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।