दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान में वृद्धि

By भाषा | Published: December 2, 2021 11:00 AM2021-12-02T11:00:44+5:302021-12-02T11:00:44+5:30

Air quality in Delhi in 'severe' category, minimum temperature rises | दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान में वृद्धि

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान में वृद्धि

नयी दिल्ली, दो दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता और खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। शहर में सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानीकर्ता ‘सफर’ के अनुसार हवा की गति बेहतर होने के बाद शुक्रवार से वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है। सफर ने अपने परामर्श में कहा कि तीन दिसंबर से, हवा द्वारा प्रदूषक तत्वों को तितर-बितर करने में वृद्धि की संभावना है लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक के फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है।

बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 रहा और यह मंगलवार को 328 था। बृहस्पतिवार को सुबह पड़ोसी फरीदाबाद में यह 441 और नोएडा में 440 था, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं, गाजियाबाद में एक्यूआई 359, ग्रेटर नोएडा में 381 और गुरुग्राम में 361 रहा जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

इसी बीच मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बृहस्पतिवार को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम कार्यालय ने बताया कि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सुबह आठ बजे आर्द्रता का स्तर 81 फीसदी दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air quality in Delhi in 'severe' category, minimum temperature rises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे