वायु प्रदूषण: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहर फिर रेड जोन में पहुंचे

By भाषा | Updated: December 18, 2020 11:29 IST2020-12-18T11:29:34+5:302020-12-18T11:29:34+5:30

Air pollution: National Capital Region cities again reach red zone | वायु प्रदूषण: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहर फिर रेड जोन में पहुंचे

वायु प्रदूषण: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहर फिर रेड जोन में पहुंचे

नोएडा, 18 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चार प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति शुक्रवार को काफी खराब रही। बुलंदशहर, गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर सबसे ज्यादा खराब रहा।

प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 326 दर्ज की गई, बुलंदशहर में 340 तथा में ग्रेटर नोएडा 326 दर्ज की गई।

ऐप के अनुसार नोएडा में एक्यूआई 315 दर्ज की गई, दिल्ली में एक्यूआई 301, बागपत में 268, हापुड़ में 103, फरीदाबाद में 222, गुरुग्राम में 243, आगरा में 158, बल्लभगढ़ में 117, भिवानी में 141, मेरठ में वायु गुणवत्ता का स्तर 309 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में काफी कमी आई थी और यहां के ज्यादातर शहर यलो और ऑरेंज जोन में आ गए थे जबकि शुक्रवार को यहां के प्रमुख शहर रेड जोन में आ गए। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से ग्रेप लागू है तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले और वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air pollution: National Capital Region cities again reach red zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे