वायु प्रदूषण: लापरवाह अधिकारियों के वेतन में कटौती करेगी दिल्ली की केजरीवाल सरकार

By भाषा | Updated: October 25, 2019 23:25 IST2019-10-25T23:25:01+5:302019-10-25T23:25:01+5:30

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को उसके अधिकार क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में अवैध रूप से मलबा डालने के लिए जिम्मेदार निजी एवं सरकारी एजेंसियों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।

Air pollution: Delhi government will cut salaries of careless officers | वायु प्रदूषण: लापरवाह अधिकारियों के वेतन में कटौती करेगी दिल्ली की केजरीवाल सरकार

File Photo

दिल्ली सरकार ने लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और अन्य एजेंसियों के नियंत्रण वाली सड़कों एवं क्षेत्रों से भवन निर्माण सामग्री एवं मलबा और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाने में विफल रहने पर उनके संबंधित कार्यकारी अभियंताओं की तनख्वाह में कटौती करने का शुक्रवार को निर्णय लिया। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव की अध्यक्षता में यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में देव ने संबंधित विभागों और नगर निगमों को यह भी निर्देश दिया कि शहर में प्रदूषण के सबसे बड़े 13 स्थानों के संबंध में कार्ययोजना को उच्च प्राथमिकता दी जाए और इसे दो सप्ताह में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर फेंकी गयी निर्माण सामग्री एवं मलबे और अपशिष्टों को 24 घंटे के अंदर हटाया जाए तथा मलबा फेंकने से रोकने के लिए वहां दिन रात गश्त तेज की जाए।

बैठक का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ तय किया गया कि पीडब्ल्यूडी और अन्य एजेंसियों के जो भी कार्यकारी अभियंता अपने नियंत्रण वाली सड़कों और क्षेत्रों से मलबा हटाने में लापरवाह हैं, उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनकी तनख्वाह से उपयुक्त कटौती की जाएगी ताकि यह स्पष्ट संदेश जाए कि ऐसी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’

देव ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को उसके अधिकार क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में अवैध रूप से मलबा डालने के लिए जिम्मेदार निजी एवं सरकारी एजेंसियों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। डीपीसीसी निजी और सरकारी एजेंसियों पर पहले ही 12.5 करोड़ रूपये जुर्माना लगा चुकी है। 

Web Title: Air pollution: Delhi government will cut salaries of careless officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे