लाइव न्यूज़ :

भगोड़ों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने की बड़े ऑपरेशन की तैयारी, एयर इंडिया की 'गुप्त उड़ान' को अनुमति!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2019 11:57 IST

इस मिशन के लिए एयर इंडिया की लंबी दूरी के विमान की तैनाती की गई है। सरकार के निशाने पर देश का पैसा लेकर भागे आर्थिक अपराधी

Open in App

नई दिल्ली, 27 जनवरीः देश को नुकसान पहुंचाकर विदेश भागने वाले आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें देश वापस लाने के लिए मोदी सरकार एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर ली है। इसके संकेत एयर इंडिया की एक गुप्त उड़ान की मिली अनुमति से होता है। डीजीसीए ने दिल्ली से पोर्ट ऑफ स्पेन के बीच एयर इंडिया की एक विशेष नॉन स्टॉप फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति दे दी है। इसके लिए बोइंग 787-8 का इस्तेमाल किया जाएगा। 

सवार होंगे गुप्त यात्री

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस उड़ान में तीन कैप्टन, तीन को-पायलट और 13 केबिन क्रू मेंबर रहेंगे। इसमें यात्रा करने वाली सवारियों की सूचना गुप्त रखी गई है। हालांकि माना जा रहा है कि इस पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जाएंगे और भगोड़ों को वापस लेकर आएंगे।

मिशन की तैयारियां पूरी

दिल्ली से पोर्ट ऑफ स्पेन के बीच की उड़ान तय करने में 16-17 घंटे का समय लग सकता है। हालांकि ये काफी हद तक हवा की स्पीड पर भी तय होगा। पोर्ट ऑफ स्पेन में लैंड करने के बाद क्रू मेंबर को कम से कम 12 घंटे का विश्राम दिया जाएगा। इसलिए माना जा रहा है कि यहां करीब 15 घंटे के बाद वापसी होगी।

245 सीटर विमान में कुल 45 यात्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया के इस विमान 256 सीटर (18 बिजनेस+238 इकोनॉमी) है लेकिन क्रू मेंबर को मिलाकर भी इसमें कुल 45 यात्री ही सफर करेंगे। इनका सामान भी ज्यादा नहीं होगा। एयरक्राफ्ट के टैंक फुल किए जाएंगे जिससे दिल्ली से पोर्ट ऑफ स्पेन के बीच 14 हजार किमी की यात्रा बिना रुकावट के पूरी कर सके।

आर्थिक अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

कैरेबियाई द्वीप समूह के कई देशों में भारत के आर्थिक भगोड़े शरण लिए हुए हैं। इनमें हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी और जतिन मेहता प्रमुख हैं। इन्होंने दूसरे देशों की नागरिकता ले ली है।  मेहता जहां कुछ साल पहले सेंट किट्स एंड नेविस के नागरिक बन चुके हैं, वहीं, चोकसी ने एंटीगुवा और बारबुडा की नागरिकता हाल में ही ली है। इसके अलावा यूरोप में छिप रहे नीरव मोदी को भी पकड़कर स्वदेश वापस लाया जा सकता है।

प्रत्यर्पण संधि का अभाव

कई कैरेबियाई देशों के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है। आर्थिक भगोड़े इसी का फायदा उठाते हैं। कई देश छोटी-मोटी रकम के निवेश पर अपने देश की नागरिकता दे देते हैं। बशर्ते आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए। देखना दिलचस्प होगा कि प्रत्यर्पण संधि के अभाव में भी भारत इन आर्थिक अपराधियों को स्वदेश लाने का कौन-सा तरीका खोजता है। हालांकि ऐसे किसी ऑपरेशन की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

टॅग्स :एयर इंडियानीरव मोदीमेहुल चौकसीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद