एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय बिजली के खंभे से टकराया, यात्री सुरक्षित

By भाषा | Updated: February 20, 2021 22:21 IST2021-02-20T22:21:23+5:302021-02-20T22:21:23+5:30

Air India Express plane collides with electric pole while landing, passenger safe | एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय बिजली के खंभे से टकराया, यात्री सुरक्षित

एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय बिजली के खंभे से टकराया, यात्री सुरक्षित

अमरावती,20 फरवरी विजयवाडा हवाई अड्डे पर शनिवार को ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के एक बोइंग विमान के रनवे पर उतरने के समय बिजली के खंभे से टकराने से उसका उसका दाहिना पंख मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 64 यात्री सुरक्षित हैं।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के निदेशक मधुसूदन राव के अनुसार दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोहा से आ रहा यह विमान गनावरम के हवाई अड्डे पर उतरा था। यह तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली तक थी।

कुल 64 यात्रियों में से 19 यात्रियों को विजयवाडा में उतरना था, शेष यात्री तिरुचिरापल्ली जा रहे थे।

विमान में यात्रा कर रहीं रेशमा ने कहा कि उतरने के समय थोड़ा का झटका लगने के कारण दहशत फैल गई थी लेकिन बाद में लैंड़िग ठीक हो गई।

एक अन्य यात्री काकीनाडा की वरलक्ष्मी ने कहा,

‘‘ भगवान की कृपा से कोई अनहोनी नहीं हुई। एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कहा कि मामूली हादसा था....।’’

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान को विजयवाडा में रोका गया है और अधिकारी आज रात 45 यात्रियों को तिरुचिरापल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India Express plane collides with electric pole while landing, passenger safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे