हवा में 100 फीट की दूरी पर टकराने से बचे 2 विमान, हादसे में जा सकती थी तकरीबन 300 लोगों की जान 

By पल्लवी कुमारी | Published: February 11, 2018 02:40 PM2018-02-11T14:40:21+5:302018-02-11T14:44:44+5:30

महाराष्ट्र में मुंबई के ऊपर 27 हजार फीट हवा में उड़ रहे दो विमान 7 फरवरी को टकराने से बाल-बाल बच गए।

Air india and vistara flight escaped mid air crash over Mumbai, may 300 passenger in danger | हवा में 100 फीट की दूरी पर टकराने से बचे 2 विमान, हादसे में जा सकती थी तकरीबन 300 लोगों की जान 

हवा में 100 फीट की दूरी पर टकराने से बचे 2 विमान, हादसे में जा सकती थी तकरीबन 300 लोगों की जान 

महाराष्ट्र में मुंबई के ऊपर 27 हजार फीट हवा में उड़ रहे दो विमान 7 फरवरी को टकराने से बाल-बाल बच गए। दरअसल 7 फरवरी को बुधवार को विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट इतनी कम ऊंचाई पर आ गई थी कि एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट के ठीक सामने थी और अगर इस वक्त थोड़ी सी भी चूक होती तो दोनों विमान आपस में टकारा जाते। कुछ सेकंड के अंतर से ये दोनों आपस में टकराने से बच गईं। इस घटना के बाद  डीजीसीए ने विस्तारा के दो पायलट को तलब किया है।

पायलट से नहीं हुई कोई गलती

घटना के बाद विस्तारा एयरलाइंस के सूत्रों ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल  (एटीसी) ने  पायलट तो 27 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने के लिए कहा था। इसमें पायलट की कोई गलती नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि ठीक उसी वक्त एयर इंडिया की विमान   A-319 मुंबई से भोपाल फ्लाइट नंबर- AI- 631 के रूप में 27,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। घटना मुंबई में बुधवार को रात 8 बजे के आस-पास हुई है।

29 हजार फीट पर उड़ने के दिए गए थे निर्देश 

वहीं, विस्तारा की फ्लाइट UK-997 दिल्ली से पुणे जा रही थी। जिसमें 152 यात्री मौजूद थे। विमान प्रबंधकों की मानें तो विस्तारा की फ्लाइट को 29 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने के लिए कहा गया था लेकिन वह 27 हजार एक सौ फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। दोनों फ्लाइट्स एक-दूसरे के 100 फीट नजदीक तक पहुंच गई थीं। इसी बीच दोनों प्लेन के कॉकपिट में अलार्म बज गया और किसी तरह दोनों पायलट फ्लाइट्स को टकराने से बचाने में कामयाब हो पाए। विस्तारा एयरलाइंस की मानें तो उनके पायलट को 27 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने के लिए कहा गया 

बहुत कम वक्त में हो जाती दुर्घटना 

एयर इंडिया के अधिकारी के मुताबिक अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो दुर्घटना घट सकती थी। उन्होंने यह भी बताया कि विस्तारा एयरलाइंस और एटीसी के बीच कुछ गलतफहमी हुई होगी, जिसके वजह से ऐसा हुआ होगा। एयर इंडिया की विमान में भी लगभग 150 पैसेंजर सवार थे। 

Web Title: Air india and vistara flight escaped mid air crash over Mumbai, may 300 passenger in danger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे