एयर होस्टेस मौत मामला: पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Published: July 17, 2018 05:54 PM2018-07-17T17:54:01+5:302018-07-17T17:54:01+5:30

जर्मनी की एक एयरलाइन कंपनी के लिए काम करने वाली अनीशिया बत्रा की शुक्रवार को अपने घर की छत से गिरने से मौत हो गयी थी।

air hostes death case court send husband in 14 days judicial custody | एयर होस्टेस मौत मामला: पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एयर होस्टेस मौत मामला: पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नयी दिल्ली , 17 जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने पिछले सप्ताह कथित तौर पर खुदकुशी करने वाली एक फ्लाइट अटेंडेंट के पति को आज दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अनुज कुमार की अदालत में कहा कि आरोपी मयंक सिंघवी को हिरासत में रखकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिंघवी को कल शाम गिरफ्तार किया गया था। 

जर्मनी की एक एयरलाइन कंपनी के लिए काम करने वाली 39 वर्षीय अनीशिया बत्रा ने शुक्रवार को अपने घर की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मयंक उसे निकटवर्ती अस्पताल ले गया था , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अनीशिया की ओर अधिवक्ता इशकरण सिंह भंडारी ने अदालत से सिंघवी के माता - पिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी के माता - पिता ने पीड़िता को बहुत अधिक परेशान किया और उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

पुलिस ने अदालत से कहा कि वह इस मामले में आवश्यक कदम उठा रही है। अनीशिया के परिवार ने आरोप लगाया कि सिंघवी उसका शारीरिक उत्पीड़न करता था। दंपति ने दो साल पहले शादी की थी और पंचशील पार्क में रह रहा था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: air hostes death case court send husband in 14 days judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे