एयर फ्रांस-केएलएम को उम्मीद : भारत बढ़ती मांग पूरी करने के लिए उड़ान बढ़ाने की अनुमति देगा
By भाषा | Updated: November 7, 2021 19:08 IST2021-11-07T19:08:41+5:302021-11-07T19:08:41+5:30

एयर फ्रांस-केएलएम को उम्मीद : भारत बढ़ती मांग पूरी करने के लिए उड़ान बढ़ाने की अनुमति देगा
नयी दिल्ली, सात नवंबर एयर फ्रांस-केएलएम की मौजूदा भारतीय सेवाएं ‘एयर बबल’ पाबंदियों के तहत सीमित हैं लेकिन विमानन कंपनी को उम्मीद है कि भारत सरकार उसे बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की अनुमति देगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।
भारत ने जुलाई 2020 से फ्रांस और नीदरलैंड समेत करीब 28 देशों के साथ बनी ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत सीमित विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी है।
भारत में पिछले साल 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं निलंबित चल रही हैं।
एयर फ्रांस-केएलम के महाप्रबंधक (भारतीय उप महाद्वीप), जीन-नोएल रॉल्ट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले विमानन कंपनी तीन भारतीय शहरों-बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई से पेरिस तथा एम्स्टर्डम तक 38 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करती थी।
इस समय एयरलाइन चार भारतीय शहरों-बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से पेरिस और एम्स्टर्डम तक 17 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन कर रही है।
भारत के लिए उड़ानों की बढ़ती मांग की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रॉल्ट ने कहा, ‘‘भारत का बहुत मजबूत वीएफआर (यात्रा करने वाले मित्रों और रिश्तेदारों का) बाजार है। मेरे विचार से मांग बढ़ने की एक मुख्य वजह यह है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।