असम के माजुली द्वीप पर वायुसेना का एक माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। खबर के मुताबिक क्रैश हुए इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे और दोनों के मौत होने की खबर आई है।
माजुली जिले की पुलिस ने दुर्घटना और मौतों की पुष्टि की है। वहीं, इस घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि सुमोईमारी चपोरी में यह दुर्घटना हुई है। रक्षा विभाग और वायुसेना कर्मी माजुली के लिए रवाना हो चुके हैं।
उन्होंने विमान दुर्घटना के पीछे यांत्रिक गड़बड़ी की आशंका जताई। कहा जा रहा है कि ये क्रैश करीब दोपहर 12 बजे के बाद हुआ है। फिलहाल इसकी जांच जारी है।