अरूणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा, चालक दल के सदस्य सुरक्षित

By भाषा | Published: November 18, 2021 08:04 PM2021-11-18T20:04:06+5:302021-11-18T20:04:06+5:30

Air Force helicopter makes emergency landing in Arunachal Pradesh, crew members safe | अरूणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा, चालक दल के सदस्य सुरक्षित

अरूणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा, चालक दल के सदस्य सुरक्षित

ईटानगर, 18 नवंबर भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे पूर्वी अरूणाचल प्रदेश में आपात स्थिति में उतारा गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।

सूत्रों ने कहा कि उनमें से पांचों सुरक्षित हैं और वे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।

राज्य के लोहित सेक्टर में आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर रखरखाव (मेंटीनेंस) उड़ान पर था।

सूत्रों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पटनीटॉप के नजदीक शिव गढ़ धर इलाके की पहाड़ियों पर सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सितंबर में दो पायलट की मौत हो गई थी।

उससे पहले पठानकोट के नजदीक रणजीत सागर बांध के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force helicopter makes emergency landing in Arunachal Pradesh, crew members safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे