वायुसेना प्रमुख ने आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 14:31 IST2021-08-13T14:31:11+5:302021-08-13T14:31:11+5:30

Air Force Chief stresses on adopting modern technology | वायुसेना प्रमुख ने आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया

वायुसेना प्रमुख ने आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया

नयी दिल्ली, 13 अगस्त एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने नागपुर में अनुरक्षण कमान के कमांडरों के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया और बल के रूपांतरण व पुनर्गठन के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया।

वायुसेना के एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को समाप्त हुए सम्मेलन में अनुरक्षण कमान (एमसी) के मरम्मत डिपो, उपकरण डिपो और अन्य स्टेशनों या इकाइयों के कमांडरों ने भाग लिया। उन्होंने पहले से जारी परियोजनाओं की समीक्षा की और कमान के भविष्य के लक्ष्यों और कार्यों की समीक्षा की।

भदौरिया ने कमांडरों को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना के विशाल और विविध संसाधनों के सावधानीपूर्वक प्रबंधन में कमान की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।

बयान में कहा गया है, ''आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार भारतीय वायुसेना की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई पहल के लिए कमान की सराहना करते हुए उन्होंने स्वदेशी परियोजनाओं पर सक्रियता से काम करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने जटिल परिस्थितियों में रखरखाव और संचालन क्षमता में सुधार के लिए क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force Chief stresses on adopting modern technology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे