मथुरा, 21 जनवरी एयर कोमोडोर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को आगरा स्थित वायु सेना स्टेशन के कमांडिंग अफसर का पदभार संभाल लिया।
एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एयर कोमोडोर वर्मा से पहले यह जिम्मेदारी एयर कोमोडोर एस. के. माथुर संभाल रहे थे।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया, “इस अवसर पर कोविड नियमों का पालन करते हुए औपचारिक परेड का आयोजन किया गया।”
उन्होंने कहा कि एयर कोमोडोर वर्मा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (पुणे), राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (दिल्ली) और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज (वेलिंग्टन) से प्रशिक्षण और शिक्षा प्राप्त की है।
सिंह ने कहा कि एयर कोमोडोर वर्मा 17 दिसंबर 1988 को भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में शामिल हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।