एयर एशिया इंडिया दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए उड़ान के दौरान सुरक्षा संबंधी नियम-पुस्तिका लेकर आया

By भाषा | Published: December 3, 2021 12:01 PM2021-12-03T12:01:24+5:302021-12-03T12:01:24+5:30

Air Asia India brings in-flight safety manual for visually impaired passengers | एयर एशिया इंडिया दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए उड़ान के दौरान सुरक्षा संबंधी नियम-पुस्तिका लेकर आया

एयर एशिया इंडिया दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए उड़ान के दौरान सुरक्षा संबंधी नियम-पुस्तिका लेकर आया

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस पर एयर एशिया इंडिया ने दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ‘हेलन केलर इंस्टीट्यूट फॉर द डेफ एंड डेफब्लाइंड’ के सहयोग से उड़ान के दौरान ब्रेल लिपि में सुरक्षा नियम-पुस्तिका शुक्रवार को पेश की।

एयर एशिया इंडिया ने एक विज्ञप्ति में बताया कि व्हीलचेयर सहायता अब विमान टिकट प्राप्त करते समय इसकी वेबसाइट और ऐप पर ऑनलाइन माध्यम से पहले से बुक की जा सकती है।

विज्ञप्ति में कहा गया, “व्यक्तियों के लिए सीढ़ी वाली जगह या विमान के दरवाजे तक रैंप तक पहुंचने के साथ-साथ केबिन तक पहुंचने के लिए पहले से बुक कर सकने के लिए विभिन्न प्रकार की व्हीलचेयर सुविधाएं उपलब्ध हैं।”

उसमें कहा गया है कि केबिन के अंदर यात्रियों को बैठने में मदद करने के लिए व्हीलचेयर अपेक्षाकृत छोटी हैं, जिससे विमान के गलियारे में आसानी से आवाजाही हो सकती है।

विज्ञप्ति में कहा गया, "ये सुविधाएं यात्रियों को सुविधाजनक सीट के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के प्रदान की जाएंगी।”

एयरलाइन ने कहा कि उसने उसके विमानों के परिचालन वाले सभी 17 हवाई अड्डों पर दिव्यांग लोगों के लिए प्राथमिकता सेवाओं के साथ विशेष सहायता काउंटर को भी निर्धारित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Asia India brings in-flight safety manual for visually impaired passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे