महाराष्ट्र में एआईएमआईएम, मनसे ने एक जून से व्यवसायियों को पाबंदियों में छूट की मांग की

By भाषा | Published: May 26, 2021 01:58 PM2021-05-26T13:58:14+5:302021-05-26T13:58:14+5:30

AIMIM, MNS in Maharashtra demand exemption to businessmen from June 1 | महाराष्ट्र में एआईएमआईएम, मनसे ने एक जून से व्यवसायियों को पाबंदियों में छूट की मांग की

महाराष्ट्र में एआईएमआईएम, मनसे ने एक जून से व्यवसायियों को पाबंदियों में छूट की मांग की

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 26 मई ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तथा मनसे ने मांग की है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों में औरंगाबाद जिले के व्यवसायियों के लिए छूट दी जाए और उन्हें एक जून से अपनी दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। इसके साथ इन दलों ने कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में कारोबारी पाबंदियों को नहीं मानेंगे।

एआईएमआईएम के औरंगाबाद से लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे एक जून के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को बढ़ाने का समर्थन करेंगे बशर्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घोषणा करें कि सरकार इस अवधि में दुकानदारों के बिजली के बिलों तथा करों में छूट देगी।

उन्होंने कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो ‘‘हमने तथा औरंगाबाद के व्यवसायियों ने एक जून से दुकानें खोलने का फैसला किया है।’’

वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के जिला अध्यक्ष सुहास दशरठे ने भी कहा कि कोविड-19 के मामले औरंगाबाद में कम हुए हैं और कारोबारियों को अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यदि प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता है तो मनसे उनकी दुकानें खोलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIMIM, MNS in Maharashtra demand exemption to businessmen from June 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे