असदुद्दीन ओवैसी के MLA ने छोटे डंडे से एक व्यक्ति को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

By भाषा | Updated: August 12, 2019 20:33 IST2019-08-12T20:33:43+5:302019-08-12T20:33:43+5:30

व्यक्ति ने मीडिया से कहा, ‘‘मैंने साहब (विधायक) से पैसे लिये और शराब पिया। मेरे भले के लिए ही उन्होंने मुझे पीटा। वह हमेशा हमारे परिवार का ध्यान रखते हैं।’’ वीडियो में दिख रहे अन्य लोग इस व्यक्ति की पिटाई का आनंद लेते नजर आ रहे हैं और विधायक के व्यवहार में कोई आक्रामकता नहीं है। 

AIMIM MLA beat a person with a small stick, video goes viral | असदुद्दीन ओवैसी के MLA ने छोटे डंडे से एक व्यक्ति को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

चार महीने पुरानी इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Highlightsविधायक ने दावा किया कि इस व्यक्ति को शराब की लत है और वह अपने काम और परिवार की अनदेखी कर रहा था।मोहिउद्दीन ने उस व्यक्ति की पिटाई करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि यह घटना चार महीने पहले की है।

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक कौसर मोहिउद्दीन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर शराब के नशे में ड्यूटी पर आने को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं।

चार महीने पुरानी इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विधायक उस व्यक्ति को एक कार्यालय में छोटे डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें देख रहे हैं। संपर्क करने पर मोहिउद्दीन ने उस व्यक्ति की पिटाई करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि यह घटना चार महीने पहले की है और वीडियो हाल ही में सामने आया है।

विधायक ने दावा किया कि इस व्यक्ति को शराब की लत है और वह अपने काम और परिवार की अनदेखी कर रहा था। इस व्यक्ति की पहचान सैयद सरवर के रूप में की गयी है और उसने विधायक की तारीफ करते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार की देख-रेख मोहिउद्दीन कर रहे हैं।

व्यक्ति ने मीडिया से कहा, ‘‘मैंने साहब (विधायक) से पैसे लिये और शराब पिया। मेरे भले के लिए ही उन्होंने मुझे पीटा। वह हमेशा हमारे परिवार का ध्यान रखते हैं।’’ वीडियो में दिख रहे अन्य लोग इस व्यक्ति की पिटाई का आनंद लेते नजर आ रहे हैं और विधायक के व्यवहार में कोई आक्रामकता नहीं है। 

Web Title: AIMIM MLA beat a person with a small stick, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे