तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नीत मोर्चा जीतेगा : भाजपा नेता

By भाषा | Published: April 12, 2021 05:25 PM2021-04-12T17:25:00+5:302021-04-12T17:25:00+5:30

AIADMK-led front in Tamil Nadu will win: BJP leader | तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नीत मोर्चा जीतेगा : भाजपा नेता

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नीत मोर्चा जीतेगा : भाजपा नेता

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 12 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन ने सोमवार को भरोसा जताया कि अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगा और राज्य में सरकार बनाएगा।

तिरुपति लोकसभा सीट पर आगामी उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में यहां प्रचार करने आए मुरुगन ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन 234 में से काफी सीटों पर जीत दर्ज कर तमिलनाडु में सरकार बनाएगा।

जनमत सर्वेक्षणों (ओपिनियन पोल) में द्रमुक नीत गठबंधन को जीत मिलने की बात को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि दो मई को विधानसभा चुनावों के परिणाम के दिन सही तस्वीर राजग के पक्ष में होगी । उन्होंने दावा किया कि भाजपा तमिलनाडु में उन सभी 20 सीटों पर जीत हासिल करेगी जिन पर उसके प्रत्याशी खड़े हैं।

भाजपा नेता ने कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ने के तमिलनाडु सरकार के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

मुरुगन ने तिरुपति लोकसभा (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के. रत्नाप्रभा के पक्ष में प्रचार किया।

यह संसदीय सीट वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन के बाद रिक्त हो गई थी जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 2.3 लाख मतों के अंतर से तेलुगु देशम पार्टी की प्रत्याशी पनबाका लक्ष्मी को हराया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पनबाका लक्ष्मी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ एम गुरुमूर्ति 17 अप्रैल को होने जा रहे उपचुनाव में एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK-led front in Tamil Nadu will win: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे