अहमदाबाद अपराध शाखा ने मुंबई के निकट उप्र के एक वांछित अपराधी को पकड़ा

By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:41 IST2021-09-29T22:41:45+5:302021-09-29T22:41:45+5:30

Ahmedabad crime branch caught a wanted criminal from UP near Mumbai | अहमदाबाद अपराध शाखा ने मुंबई के निकट उप्र के एक वांछित अपराधी को पकड़ा

अहमदाबाद अपराध शाखा ने मुंबई के निकट उप्र के एक वांछित अपराधी को पकड़ा

अहमदाबाद, 29 सितंबर गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा के कर्मियों ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुभाष सिंह ठाकुर गिरोह के एक सदस्य और कुख्यात अपराधी मनीष सिंह को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिंह 12 सालों से फरार था।

अपराध शाखा की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सिंह के मौजूदा ठिकाने के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलने के बाद अहमदाबाद अपराध शाखा के कर्मी मुंबई के निकटवर्ती जिले पालघर के वसई इलाके में करीब एक महीने तक उसकी गतिविधियों पर नजर रखते रहे। इसमें बताया गया कि पुलिसकर्मी तीन पालियों में आवासीय सोसाइटी में चौकीदार और सफाईकर्मी के तौर पर काम कर उसपर नजर रखते थे।

विज्ञप्ति के मुताबिक 37 वर्षीय सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को उसे अहमदाबाद लाया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सिंह उत्तर प्रदेश का “मोस्ट वांटेड” अपराधी है, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला सिंह 2009 में उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत से फरार होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बच रहा था।

उस पर करीब 20 मामले दर्ज हैं जिनमें से 15 उत्तर प्रदेश में और तीन गुजरात में हैं। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम समेत अन्य आरोपों में मामले दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ahmedabad crime branch caught a wanted criminal from UP near Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे