लाइव न्यूज़ :

राज्य सभा में कृषि विधेयक, क्या कहते हैं नंबर गेम? बिल पास कराना सरकार के लिए कितना मुश्किल, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: September 20, 2020 10:09 IST

कृषि विधेयकों को लोकसभा में सरकार आसानी से पास कराने में कामयाब रही थी। राज्य सभा में भी उसे उम्मीद है कि बिल आसानी से पास होंगे। हालांकि, इसके लिए सरकार को कुछ मशक्कत करनी पड़ सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य सभा में नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश किया कृषि विधेयकों को, सरकार के लिए लोकसभा की तरह राह आसान नहींराज्य सभा में बीजेपी के 86 सांसद, शिवसेना का मिलेगा साथ, विपक्ष में कांग्रेस सहित आप, सपा और अकाली दल

कृषि विधायकों को लोकसभा से पास कराने के बाद अब राज्यसभा में पास कराने की बारी है। विधेयकों को राज्य सभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश कर दिया है। लोक सभा में जहां सरकार के लिए बिल पास कराना आसान था। वहीं, राज्य सभा में ये नरेंद्र मोदी सरकार के लिए इसे पास कराना चुनौती भरा है। अकाली दल के इस विधेयक पर विरोध के बाद सरकार के लिए चुनौती थोड़ी और बढ़ गई है।

इस बीच केंद्र सरकार ने बिल को पास कराने के लिए विपक्षी पार्टियों से भी बात शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में शिवसेना और एनसीपी से बात की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह ने शिवसेना और एनसीपी के नेताओं से बात की है। बहरहाल, आइए जानते हैं कि राज्य सभा में नंबर गेम क्या कहते हैं।

राज्य सभा में कृषि विधेयक पर क्या है नंबर गेम?

245 सदस्यों की राज्य सभा में 2 स्थान खाली हैं। ऐसे में मौजूदा संसद कुल 243 हैं। अगर सभी सांसद मौजूद रहते हैं तो सरकार को विधेयक के पक्ष में 122 वोटों की जरूरत होगी।

राज्य सभा में बीजेपी के पास फिलहाल 86 सदस्य हैं। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से भी पांच सदस्य हैं। इसके अलावा कुछ निर्दलीय और मनोनीत सदस्य हैं, जिनका वोट सरकार के पक्ष में जा सकता है।

इसके अलावा सरकार को उम्मीद है कि बीजू जनता दल (बीजद) के 9, AIADMK के 9, TRS के 7 और वाईएसआर कांग्रेस के 6, टीडीपी के 1  सांसद भी इस विधेयक का समर्थन कर सकते हैं। ऐसे में सरकार के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। ये वे पार्टियां है जो फिलहाल ना तो एनडीए के साथ है और ना यूपीए के साथ।

शिवसेना साथ, पर विपक्ष में कौन

शिवसेना की बात करें तो उसने लोकसभा में विधेयक के पक्ष में वोट किया था। उसके तीन सासंद अभी राज्य सभा में हैं। ऐसे में सरकार उम्मीद जता रही है कि 130 से अधिक वोट विधेयक के पक्ष में आएंगे।

विधेयक के विरोध में राज्यसभा में अभी 40 सदस्यों के साथ कांग्रेस दूसरी बड़ी पार्टी है। शिरोमणि अकाली दल के तीन राज्यसभा सांसद बिल के विरोध में जाएंगे। ये तय है। वहीं, आम आदमी पार्टी के तीन सदस्य, समाजवादी पार्टी के आठ सांसद, बीएसपी के चार सांसद भी बिल के विरोध में वोट करेंगे।

हालांकि, कुछ छोटे दलों अभी रुख साफ नहीं किया है। वहीं, कई सांसद सदन की कार्यवाही में पहले से ही कोविड सहित अन्य कारणों से हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। 

राज्स सभा के रिकॉर्ड के अनुसार सरकार की ओर से 13 सांसद या तो कोविड पॉजिटिव हैं या संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं विपक्ष में ऐसे करीब 20 सांसद हैं। ऐसे में पूरी प्रक्रिया में इनकी गैरमौजूदगी अहम रोल निभा सकती है। 

टॅग्स :राज्य सभानरेन्द्र सिंह तोमरराजनाथ सिंहशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत