आगरा : युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की, दरोगा समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 3, 2021 10:58 PM2021-11-03T22:58:03+5:302021-11-03T22:58:03+5:30

Agra: Youth commits suicide on Facebook Live, case filed against four including Inspector | आगरा : युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की, दरोगा समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

आगरा : युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की, दरोगा समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

आगरा, तीन नवंबर आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता गांव निवासी एक युवक द्वारा फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने के मामले में एक दारोगा सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि सेना में भर्ती होने का सपना टूटने पर कृष्ण मुरारी ने फेसबुक लाइव करके ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कृष्ण मुरारी का अपने चचेरे भाई लाखन, उसकी पत्नी लज्जा और पुत्र मोनू से विवाद हो गया था। इस मामले में लाखन ने कृष्ण मुरारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी पर तैनात एसआई केशव ने इस मामले में कृष्ण मुरारी और उसके परिवार का उत्पीड़न किया, उनसे कथित रूप से 10 हजार रुपये रिश्वत ली, इसके बावजूद निष्पक्ष जांच नहीं की।

उन्होंने बताया कि कृष्ण मुरारी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण उसका सपना टूट गया।

पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, कृष्ण मुरारी के परिजनों की तहरीर पर मृतक के चाचा लाखन, चाची लज्जा और चचेरे भाई मोनू और पूर्व में चौकी पर तैनात दरोगा केशव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Youth commits suicide on Facebook Live, case filed against four including Inspector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे