आगरा : हत्या का वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:36 IST2021-05-29T22:36:51+5:302021-05-29T22:36:51+5:30

Agra: Wanted accused of murder arrested during police encounter | आगरा : हत्या का वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

आगरा : हत्या का वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

आगरा (उप्र),29 मई आगरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने उसके पास से बाइक और तमंचा भी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार के पास रहने वाले शिवम यादव की शुक्रवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। परिजनों ने चंद्रसेन उर्फ सनी देओल, सोनू जाट समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार तड़के सूचना मिली कि चंद्रसेन और सोनू जाट बाइक से कहीं जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपितों की थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में घेराबंदी की तो वे बाइक से भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया जिसके जवाब में आरोपियों ने गोली चलाई। पुलिस की जवाबी गोली चंद्रसेन के पैर में लगी और वह गिर गया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

पुलिस अधीक्षक (नगर) बी रोहन प्रमोद ने बताया कि हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश में टीमें लगाईं गयी हैं, शीघ्र ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Wanted accused of murder arrested during police encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे