आगरा: गणेश विसर्जन के दौरान भीषण हादसा, दो की मौत, एक घायल 

By भाषा | Updated: September 23, 2018 18:48 IST2018-09-23T18:48:55+5:302018-09-23T18:48:55+5:30

आगरा , 23 सितम्बर:  आगरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जात...

Agra: during Ganesh immersion, two deaths, one injured | आगरा: गणेश विसर्जन के दौरान भीषण हादसा, दो की मौत, एक घायल 

आगरा: गणेश विसर्जन के दौरान भीषण हादसा, दो की मौत, एक घायल 

आगरा, 23 सितम्बर: आगरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते समय भीषण हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार युवक एक ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें दो की मौके पर मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। 

आगरा- दिल्ली राजमार्ग पर रविवार की दोपहर रुनकता पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गए। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की और रोकने पर पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। 

मोटरसाइकिल सवार राकेश शर्मा, धर्म सिंह और बहुपाल अछनेरा के सहाई गांव के रहने वाले थे। वे तीनों एक मोटरसाइकिल से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे। 

थाना सिकंदरा के निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बमुश्किल ट्रक चालक और उसके सहायक को भीड़ के चंगुल से बचाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और ट्रक जब्त कर लिया है

Web Title: Agra: during Ganesh immersion, two deaths, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे