आगरा : बस ने आगे जा रही ट्रक में मारी टक्कर, करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल
By भाषा | Updated: August 6, 2021 20:01 IST2021-08-06T20:01:42+5:302021-08-06T20:01:42+5:30

आगरा : बस ने आगे जा रही ट्रक में मारी टक्कर, करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल
आगरा (उप्र),छह अगस्त आगरा जिला स्थित मलपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बाद गांव के नजदीक आगरा-ग्वालियर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात यात्रियों से भरी बस आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई जिससे उसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। बस झांसी से दिल्ली जा रही थी।
यात्रियों के अनुसार बस चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक के आगे अन्य वाहन आने से ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे पीछे से आ रही बस उससे भिड़ गई।
मौके पर दल के साथ पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक मदन कुमार ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मलपुरा थाने के निरीक्षक अरुण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक-दो यात्रियों के पैरों में चोट आई है जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।