लाइव न्यूज़ :

Agneepath Scheme को लेकर अखिलेश यादव और मायावती ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, जानें किसने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2022 14:29 IST

Agneepath Scheme Protest: आपको बता दें कि 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर बिहार के कई जिलों में भारी विरोध-प्रदर्शन और आगजनी देखने को मिला है। उम्मीदवारों ने ट्रेन में भी आग लगा दी है।

Open in App
ठळक मुद्दे'अग्निपथ स्कीम' को लेकर आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इसको लेकर अखिलेश यादव और मायावती ने भी अपनी बात कही है।दोनों नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

Agneepath Scheme Protest: 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर आज जहां देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहे है, वहीं इसको लेकर विपक्ष ने भी केन्द्र सरकार को घेरा है। इस स्कीम को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। इस पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह स्कीम देश और देश के युवाओं के भविष्य के लिए घातक साबित होगी। वहीं मायावती केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इस स्कीम पर फिर से विचार करने की बात कही है। 

आपको बता दें कि आज देश के कई राज्यों में 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुए है जहां कई जगहों पर आगजनी और नारेबाजी देखने को मिली है। इस स्कीम को लेकर बिहार के जिलों में भारी विरोध देखने को मिला है। उम्मीदवारों ने चक्का जाम कर एनएच को भी ब्लॉक किया है। 

 'अग्निपथ स्कीम' पर अखिलेश यादव ने क्या कहा

'अग्निपथ स्कीम' पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाही भरा रवैया अपनाया जा रहा है, वह देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। ‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो।’’ 

गौरतलब है कि केंद्र की इस नई योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा। 

'अग्निपथ स्कीम' पर बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को सिलेसिलेवार ट्वीट किए। इस में उन्होंने कहा, ‘‘सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ‘अग्निवीर’ नई भर्ती योजना शुरू की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।'' 

मायावती ने इस पर आगे कहा, ‘‘उनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या में कमी के साथ-साथ इसे मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं, उनके परिवार के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।'' 

बसपा नेता ने कहा, ‘‘ देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी तथा सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, यही बसपा की मांग है।’’  

टॅग्स :अग्निपथ स्कीमबिहारबिहार समाचारअखिलेश यादवमायावतीBahujan Samaj Partyसमाजवादी पार्टीनरेंद्र मोदीNarendra ModiArmy
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत