अफजल गुरु के 17 साल के बेटे गालिब गुरु ने किया कमाल, 12वीं में 88.2% अंक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 11, 2018 19:05 IST2018-01-11T18:57:06+5:302018-01-11T19:05:16+5:30

अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने 10वीं कक्षा में 95 फीसदी अंक प्राप्त किया था।

afzal guru son galib guru 88% 12th examination | अफजल गुरु के 17 साल के बेटे गालिब गुरु ने किया कमाल, 12वीं में 88.2% अंक

अफजल गुरु के 17 साल के बेटे गालिब गुरु ने किया कमाल, 12वीं में 88.2% अंक

भारतीय संसद पर हमले की साजिश रचने के दोषी आतंकवादी मोहम्मद अफजल गुरु के बेटे गालिब ने 12वीं की परीक्षा में 88.2% अंक हासिल किए हैं। जी हां, जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है जिसमें 17 वर्षीय अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु को 500 में से 441 नंबर हासिल किए हैं। जिसकी वजह से काफी चर्चा में है। गालिब गुरु ने कई विषयों में डिस्टिंक्शन लाया है। पर्यावरण विज्ञान में 94, रसायन विज्ञान में 89, भौतिक विज्ञान में 87, जीव-विज्ञान में 85 और सामान्य अंग्रेजी में 86 अंक प्राप्त किए हैं। 

अफजल के बेटे के 10वीं में 95 फीसदी

बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में स्थित उसके घर पर दोस्तों और परिजनों की कतारें लग गई। गालिब ने दो साल पहले 10वीं की परीक्षा में भी अच्छे अंकों से पास हुआ था। 10वीं की परीक्षा में उसे 95 फीसद नंबर मिले थे। गालिब ने परीक्षा में 500 में से 474 नंबर हासिल किए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, नवंबर में हुई परीक्षा में 55,163 में से 33,893 बच्चे पास हुए हैं। कुल 61.44 फीसदी बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 64.31 लड़कियां और 58.92 लड़के पास हुए हैं। 

बता दें आतंकवादी अफजल गुरु को 13 दिसंबर 2001 में संसद पर हमले का दोषी पाया गया था। 13 साल बाद यानी 9 फरवरी 2013 में उसे फांसी पर लटका दिया गया था।

Web Title: afzal guru son galib guru 88% 12th examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे