लाइव न्यूज़ :

मुसलमानों के लिए ये स्वीकार करना अनिवार्य हो कि उनके पूर्वज हिन्दू थे - बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 7, 2018 16:22 IST

बुधवार को ही बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा कि देश में पाकिस्तान का झंडा फहराने वालो को सजा देने के लिए कानून बनना चाहिए।

Open in App

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार (सात फरवरी) को कहा कि देश के मुसलमानों के लिए ये स्वीकार करना अनिवार्य कर देना चाहिए कि उनके पूर्व हिन्दू हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार स्वामी ने कहा, "मुसलमानों को अनिवार्य बना देना चाहिए कि अगर तुम इस देश के नागरिक हो तो ये बात स्वीकार करो, जो डीएनए के मुताबिक सच है कि तुम्हारे पूर्वज हिन्दू हैं।" इससे पहले बीजेपी सांसद विनय कटियार ने बुधवार (सात फरवरी) को ऐसा कानून बनाने की माँग की जिससे राष्ट्र गीत वन्दे मातरम और राष्ट्र ध्वज तिरंगा का सम्मान न करने वालों को सजा दी जा सके। बीजेपी सांसद ने माँग की कि पाकिस्तान का झंडा फहराने वालों को सजा देने के लिए भी कानून बनना चाहिए।

विनय कटियार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "दूसरी बात ये है, मुसलमान इस देश में रहने ही नहीं चाहिए, उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यक्ता थी? उनको अलग भूभाग दे दिया गया। बांग्लादेश या पाकिस्तान जाएँ यहाँ क्या काम है उनका?" हम आपको बता दें कि देश के संविधान मे पहले से ही राष्ट्र प्रतीक चिह्नों (जिनमें गीत और ध्वज शामिल हैं) को लेकर कानून है।

माना जा रहा है कि विनय कटियार एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदउद्दीन ओवैसी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों को सजा देने के लिए कानून बनाने की माँग की गयी थी। सांसद ओवैसी ने मंगलवार (छह फरवरी) को संसद में नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की थी कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर तीन साल की सजा देने वाला कानून बने। 

सांसद ओवैसी ने संसद में बीजेपी सरकार द्वारा पेश किए गये मुस्लिम महिला अधिकार एवं संरक्षण विधेयक 2017 की भी आलोचना की। सांसद ओवैसी ने बीजेपी सरकार के विधेयक को मुस्लिम विरोधी बताया। बीजेपी सरकार का तीन तलाक विधेयक लोक सभा में पारित हो चुका है लेकिन इसे राज्य सभा में पारित होना बाकी है। बीजेपी सरकार के इस विधेयक में एक ही बार में तीन तलाक देने को आपराधिक कृत्य मानते हुए इसके लिए पाँच साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। प्रस्तावित विधेयक में एक ही बार में बोलकर तीन तलाक देने के साथ ही मैसेज, पत्र या ईमेल से तीन तलाक को भी अवैध बनाया गया है। कांग्रेस

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने माँग की है कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने को नरेंद्र मोदी सरकार आपराधिक कृत्य बनाये और इसके लिए तीन साल की जेल का प्रावधान करे। 29 जनवरी से संसद के बज़ट सत्र का पूर्वार्ध चल रहा है। सासंद ओवैसी ने लोक सभा में अपनी माँग रखी है।  मंगलवार (सात फरवरी) को लोक सभा की कार्यवाही भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित हो गयी। राज्य सभा की कार्यवाही भी हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद दो बजे तक के लिए स्थगित हो गयी थी। हुकुम सिंह उत्तर प्रदेश के कैराना से सांसद थे। 

नरेंद्र मोदी सरकार ने एक फरवरी को अपना आखिरी पूर्ण बज़ट पेश किया। बज़ट के बाद शेयर बाजार में लगातार पाँच दिन तक गिरावट जारी रही है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हुई एक पुलिस मुठभेड़ को लेकर भी सदन की कार्यवाही बाधित रही। समाजवादी पार्टी के सांसदों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को मुठभेड़ को लेकर सवाल उठाए।  

टॅग्स :सुब्रमणियन स्वामीबीजेपीविनय कटियारअसदुद्दीन ओवैसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें