लाइव न्यूज़ :

अनुपूरक बजट पारित होने के बाद विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

By भाषा | Updated: August 20, 2021 00:59 IST

Open in App

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही बृहस्पतिवार को विनियोग विधेयक पारित होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था, जिसे बृहस्पतिवार को दोनों सदनों में पारित कर दिया गया। उसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। वैसे, पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत दोनों सदनों की कार्यवाही 24 अगस्त तक संचालित की जानी थी लेकिन यह 17 अगस्त से शुरू होकर तीन दिन तक ही चली। राज्य सरकार ने 18 अगस्त को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है। उधर, प्रदेश विधान परिषद में बृहस्पतिवार को विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने अनुपूरक बजट में कई कमियां और खामियां गिनाते हुए इस पर चर्चा कराए जाने की मांग की। इसी बीच, उत्तर प्रदेश विनियोग 2021-22 का अनुपूरक विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। नेता सदन दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2021 और उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2021 को भी सदन के पटल पर रखा। इन्हें भी ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। उसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले, विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यह बजट युवाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2021 से राज्‍य में सरकारी कर्मचारियों को अब 28 फीसद महंगाई भत्‍ता दिया जाएगा जिसमें 16 लाख सरकारी कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों का जवाब देते हुए योगी ने एक कविता के जरिये युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ''नये युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है। समूचा जग युवा पीढ़ी तुम्हारे हाथ में है। सफलता तो तुम्हारी बात में जज्बात में है, नये युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है।'' उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ''नेता प्रतिपक्ष युवा पीढ़ी के जज्बात को आप नहीं समझ पाएंगे।'' योगी ने कहा कि अनुपूरक बजट का विपक्ष इसलिए विरोध कर रहा है क्योंकि यह युवाओं को समर्पित है और ये लोग (विपक्ष) युवा विरोधी हैं। उन्होंने कहा "आप लोग (समाजवादी पार्टी) जब सरकार में थे तो नौकरियों को गिरवी रख दिया था। निवेश बंद हो चुका था। दंगे होते थे, नौजवान फंसा दिए जाते थे। झूठे मुकदमे लाद दिए जाते थे। औसतन हर तीसरे दिन उत्तर प्रदेश में दंगा होता था लेकिन आज दंगा मुक्त प्रदेश है।" योगी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने एक निधि का गठन किया है। सरकार के स्‍तर पर तीन हजार करोड़ रुपये की एक निधि प्रारंभ हो रही है जिसमें एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। स्नातक, परास्नातक और तकनीकी डिप्लोमा करने वाले नौजवानों को हम इस योजना के साथ जोड़ेंगे और उसकी आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्‍क डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कम से कम तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए युवाओं को परीक्षा भत्ता देने पर विचार कर रही है। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि, आंबेडकर स्मारक तथा सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं तथा चौकीदारों के लिए मानदेय में वृद्धि, विद्युत व्यवस्था में सुधार, गोवंशीय पशुओं का रखरखाव और अयोध्या में सुविधाओं और पार्किंग की व्यवस्था और साथ ही साथ मूलभूत ढांचा में वृद्धि जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें गरीबों के घर में दीया जलाना पसंद है, जबकि आपको (उनके घरों में) अंधेरा पसंद है, और आपने वह काम किया है। कुछ लोग अपना स्मारक बनाना पसंद करते हैं जबकि हम लोगों ने देश की प्रतिष्ठित हस्तियों के स्‍मारक बनाते हैं।" कांग्रेस नेता आराधना मिश्र द्वारा अनुपूरक बजट में नारी उत्पीड़न कोष की मांग किये जाने पर योगी ने कांग्रेस शासित पंजाब राज्‍य में उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के गैंगस्टर विधायक मुख्तार अंसारी को संरक्षण मिलने की ओर इशारा करते हुए कहा कि '' महिला कल्‍याण की बात वे लोग कर रहे हैं जो अपने राज्य में माफिया को शरण दे रहे थे। उस दुर्दांत माफिया को अपने पक्ष में करने में पार्टी अभी भी लगेगी लेकिन परिदृश्‍य बदला है।'' योगी ने कहा कि ''अब माफियाओं को जो भी अपने साथ लेकर जाएगा उसको मालूम है कि फ‍िर पीछे-पीछे बुल्‍डोजर घूमता हुआ जाएगा। परिस्थितियां बदली हैं। हम देख रहे थे हमारी सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की माफ‍िया की अवैध संपत्ति जब्त ही नहीं की है बल्कि ध्वस्त भी की है।'' उन्होंने कहा कि ''यह राज्य की संपत्ति थी। इन्हीं गरीबों की थी। हम तो आवास की योजना बना रहे हैं। इन माफियाओं ने जिन जमीनों पर कब्जा करके अपनी हवेली खड़ी की थी उनका ध्वस्तीकरण करके गरीबों के आवास बनेंगे।'' उन्होंने कहा कि ''माफ‍िया और अपराधियों को सिर पर ढोकर हमारी सरकार नहीं चली है। माफियाओं को ढोने वाले लोगों ने प्रदेश के पूरी धारणा को खराब किया था। पहचान का संकट आया था।'' उन्‍होंने कहा कि '' जहां तक बेरोजगारी की बात है तो उत्तर प्रदेश ने कोरोना काल में साबित किया कि उत्तर प्रदेश में दम है और दमदार सरकार यह करके दिखाएगी। 2016-17 में 17.50 फीसदी बेरोजगारी दर उप्र में थी और आज उप्र में बेरोजगारी की दर पांच फीसदी से नीचे आई है।’’ योगी ने कहा कि 2017 के पहले लोग कहते थे,‘‘ हम कंस की मूर्ति लगाएंगे लेकिन आज जब लगता है कि वृहद समाज माफ नहीं करने वाला है तो दंडवत होकर कहते हैं कि हम भी राम और कृष्ण के भक्त हैं।’’ नेता सदन ने कोरोना वायरस स्थिति को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, भारत और महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्‍यों से उत्तर प्रदेश की तुलना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने महामारी में प्रबंधन और राहत के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। योगी ने कहा ''हमारे लिए उत्तर प्रदेश परिवार है और हमारी सोच संकीर्ण नहीं है। हम एक परिवार की सोच नहीं रखते, हमारे लिए तो 24 करोड़ लोग ही परिवार हैं।'' योगी ने कहा कि पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश के बजट का दायरा दोगुना हो गया है। उन्होंने सपा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप लोग तो तालिबान का भी समर्थन करते हैं। अब दौर बदल गया है। अब माफि‍या को जो भी साथ लेकर जाएगा उसे मालूम है कि पीछे पीछे बुलडोजर भी आएगा। सरकार ने माफिया की 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।’’ इससे पहले, चर्चा के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि अनुपूरक बजट सत्य से परे और जनता को भटकाने वाला है। उन्होंने कहा कि अगस्त 2021 तक पूंजीगत मद में सिर्फ 18.07 प्रतिशत वित्‍तीय स्‍वीकृति जारी हुई है और पंचायत राज, नगरीय विकास, बाल विकास आदि कई विभागों में तो पूंजीगत मद में शून्य प्रतिशत वित्‍तीय स्‍वीकृति हुई है तो ऐसे में अनुपूरक बजट का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ अपना झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने किसानों की फसलों का अब तक पूरा भुगतान न किये जाने का दावा करते हुए कहा कि पहले सिर्फ बुंदेलखंड में अन्ना (छुट़टा जानवर) पशु थे लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है तबसे चारो तरफ अन्‍ना पशुओं की भरमार हो गई है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से सवाल पूछा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान कितने लोग ऑक्सीजन की कमी, कितने बेड की कमी और कितने लोग वेंटिलेटर न मिलने से अपनी जान गंवा बैठे, बताइए। चौधरी ने कहा कि इस अनुपूरक बजट से जनता को कोई लाभ नहीं है और यह सिर्फ चुनावी है। चौधरी ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के दल नेता शाह आलम ने कहा कि इस अनुपूरक बजट की कोई आवश्यकता नहीं है और सच यह है कि जमीन पर हर आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि अगर मेरिट (गुणदोष) के आधार पर विधानसभा चुनाव होगा तो भाजपा को 2022 में 50 सीटें भी जीतनी मुश्किल होंगी। उन्होंने कहा कि यह इस देश की बीमारी है कि लोग मेरिट पर नहीं जाति और धर्म पर चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्र ने कहा कि अनुपूरक बजट जनहित के लिए होता है न कि राजनीतिक हित के लिए। उन्होंने कहा कि इस बजट में कोई जनहित का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसानों का सर्वाधिक अपमान भाजपा की सरकार में हुआ है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने भी अनुपूरक बजट को औचित्यहीन बताया जबकि अपना दल (एस) की लीना तिवारी ने अनुपूरक बजट का समर्थन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत