जींद में युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप, धरना
By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:49 IST2021-12-28T20:49:44+5:302021-12-28T20:49:44+5:30

जींद में युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप, धरना
जींद (हरियाणा), 28 दिसंबर जिले के नरवाना में 24 वर्षीय युवक की मौत के मामले में उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाया। गुस्साए परिजनों ने पहले अस्पताल और फिर दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन किया।
मृत युवक मोहित के पिता नरेश ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने सोमवार दोपहर कोविड-19 टीके की पहली खुराक का इंजेक्शन लगवाया था और इसी कारण शाम को उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि देर शाम खाना खाने के बाद मोहित को सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आजाद नगर निवासी मोहित के पिता नरेश ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने मोहित को इंजेक्शन, ऑक्सीजन, भांप दी और सुबह जांच कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि मोहित की हालत बिगड़ते देख वे उसे हिसार के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया।
मृतक के पिता नरेश ने आरोप लगाया है कि टीका लगवाने के कारण मोहित की तबियत खराब हो गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने लापरवाही की और उसका उचित इलाज नहीं किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं, इस संबंध में नरवाना सदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र बिंदलिश ने बताया कि मरीज को डॉक्टरों ने इंजेक्शन, ऑक्सीजन और भाप भी दी थी व सुबह जांच कराने को कहा था। उन्होंने कहा कि युवक के परिजन उसे बीच में ही यहां से एक निजी अस्पताल ले गए।
युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने पहले अस्पताल के बाहर धरना दिया और पोस्टमार्टम की अनुमति देने से इंकार कर दिया। परिजनों ने दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक शव नहीं उठाया जाएगा।
मौके पर पहुंचे नरवाना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह और एएसपी कुलदीप सिंह ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर न्याय का दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन वहां से हटे और जाम खुल सका।
मृतक के पिता द्वारा टीका लगवाने के कारण उसकी सेहत बिगड़ने का आरोप लगाए जाने के संबंध में सवाल करने पर एसडीएम ने कहा कि बुधवार को तीन सदस्यीय बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और मामले की जांच के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा। रिपोर्ट आने पर ही बातें स्पष्ट होंगी।
एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।