सिंघू के बाद आप ने आंदोलनरत किसानों के लिए टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना शुरू किया

By भाषा | Updated: January 8, 2021 23:22 IST2021-01-08T23:22:46+5:302021-01-08T23:22:46+5:30

After Singhu, AAP started setting up Wi-Fi hotspots at the Tiki border for agitating farmers. | सिंघू के बाद आप ने आंदोलनरत किसानों के लिए टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना शुरू किया

सिंघू के बाद आप ने आंदोलनरत किसानों के लिए टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना शुरू किया

नयी दिल्ली, आठ जनवरी सिंघू बॉर्डर के बाद आप ने अब आंदोलनरत किसानों के लिए टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना शुरू कर दिया है।

पार्टी नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि वाई-फाई कनेक्शन से प्रदर्शनकारी किसानों को अपने परिवारों से संपर्क बनाए रखने में मदद मिलेगी।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के पक्ष में आम आदमी पार्टी खुलकर सामने आई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंघू बॉर्डर का दो बार दौरा किया है और किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

चड्ढा ने ट्वीट किया, "सिंघू बॉर्डर के बाद, सेवादार अरविंद केजरीवाल की वाईफाई सेवा टीकरी बॉर्डर तक पहुंच गयी। टीकरी में तेजी से फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जा रहे हैं।"

सिंघू बॉर्डर पर जब वाई-फाई हॉटस्पॉट की स्थापना शुरू हुई तब चड्ढा खुद इस प्रक्रिया का निरीक्षण करने गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Singhu, AAP started setting up Wi-Fi hotspots at the Tiki border for agitating farmers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे