शाजापुर कलेक्टर के औकात वाले बयान के बाद देवास की तहसीलदार ने किसान को कहा चूजा

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 15, 2024 11:09 PM2024-01-15T23:09:02+5:302024-01-15T23:09:20+5:30

मध्य प्रदेश के देवास की सोनकच्छ तहसील के एक गांव में लाइट के पोल को लेकर तहसीलदार ने किसान को चूजा कह दिया। बिजली के पोल लगाने को लेकर बहस इस तरह हुई की सोनकच्छ की महिला तहसीलदार ने बिगड़े बोल बोलते हुए किसान को चूजा कहा। वही पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम मोहन यादव ने तहसीलदार को मुख्यालय अटैच कर दिया है।

After Shajapur Collector's statement about his status, Tehsildar of Dewas called the farmer a chicken | शाजापुर कलेक्टर के औकात वाले बयान के बाद देवास की तहसीलदार ने किसान को कहा चूजा

शाजापुर कलेक्टर के औकात वाले बयान के बाद देवास की तहसीलदार ने किसान को कहा चूजा

मध्य प्रदेश में ड्राइवर को औकात दिखाने वाले शाजापुर कलेक्टर का मामला अभी थमा नहीं था। की देवास के सोनकच्छ में महिला तहसीलदार का किसानों को अपशब्द कहने वाला वीडियो सामने आ गया। खेत में बिजली का पोल लगाने को लेकर किसान और महिला तहसीलदार आमने-सामने आ गए और संवाद के दौरान महिला तहसीलदार ने किसान को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया। ग्रामीण पर गुसाईं तहसीलदार ने कहा- चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, मरने की बात करते हैं।

 सोशल मीडिया पर महिला तहसीलदार का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार भी एक्शन में आ गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवास के सोनकच्छ में तहसीलदार के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर को निर्देश जारी किया और देवास कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया है।


 जाने पूरा मामला 

देवास के सोनकच्छ तहसील के एक गांव में खेत में लाइट के पोल लगाने को लेकर किसान आपत्ति जताने के लिए पहुंचे थे। लेकिन बात इतनी बड़ी कि तहसीलदार अंजली गुप्ता आपा खो बैठी  और किसानों को लेकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। महिला तहसीलदार किसानों को डांटती फटकारती  हुई नजर आई। तहसीलदार ने किसानों को लेकर कहा की अंडे से निकले नहीं और इतनी मरने मरने की बात करते हैं

 दरअसल किसान ने अंग्रेजी में तहसीलदार से कहा था यू आर रिस्पांसिबल। और इसी को लेकर महिला तहसीलदार भड़क गई। वायरल वीडियो गुरुवार का है लेकिन इस वीडियो के आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कर दिया की अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं होगी और इसी के बाद महिला तहसीलदार को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया।
 

Web Title: After Shajapur Collector's statement about his status, Tehsildar of Dewas called the farmer a chicken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे