जुलाई में रिकॉर्ड बारिश के बाद दिल्ली में अगस्त में सामान्य बारिश होगी : आईएमडी

By भाषा | Published: August 2, 2021 03:44 PM2021-08-02T15:44:36+5:302021-08-02T15:44:36+5:30

After record rain in July, Delhi will get normal rainfall in August: IMD | जुलाई में रिकॉर्ड बारिश के बाद दिल्ली में अगस्त में सामान्य बारिश होगी : आईएमडी

जुलाई में रिकॉर्ड बारिश के बाद दिल्ली में अगस्त में सामान्य बारिश होगी : आईएमडी

नयी दिल्ली, दो अगस्त दिल्ली में जुलाई में भारी बारिश और अनियमित मौसम के रुझान के बाद अगस्त में यहां सामान्य बारिश होने का अनुमान है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दी।

दिल्ली में जुलाई और अगस्त में सबसे अधिक बारिश होती है। सामान्य तौर पर महानगर में जुलाई और अगस्त में क्रमश: 210.6 मिमी और 247.7 मिमी बारिश होती है।

आईएमडी क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दिल्ली में अगस्त में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। यह दीर्घकालीन औसत के 95 से 106 फीसद तक हो सकती है।’’

आईएमडी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘देश में मासिक वर्षा सामान्य (दीर्घकालीन औसत के 94 से 106 फीसद) तक रहने की संभावना है।’’

इसने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में सामान्य से नीचे से लेकर सामान्य बारिश हो सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल जुलाई में असामान्य रूप से 507.1 मिमी वर्षा हुई जो सामान्य से 141 फीसदी अधिक है। यहां जुलाई 2003 के बाद यह सर्वाधिक वर्षा है।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में 2013 में 340.5 मिमी वर्षा हुई थी, वहीं जुलाई 2003 में सर्वाधिक 632.2 मिमी वर्षा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After record rain in July, Delhi will get normal rainfall in August: IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे