UP: महाराष्ट्र के बाद अब काशी में भी बजा लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा, 101 मंदिरों में भी पाठ के लिए जल्द लगाए जाएंगे स्पीकर

By आजाद खान | Published: April 15, 2022 07:44 AM2022-04-15T07:44:09+5:302022-04-15T07:51:18+5:30

बताया जा रहा है कि काशी के 20 ऐसे घरों में भी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया है और इस प्रक्रिया को आगे रखने की बात कही जा रही है।

after maharashtra now hanuman chalisa read in loudspeaker in kashi varanasi up 101 mandir will soon get its own speaker raj thackeray 3rd may | UP: महाराष्ट्र के बाद अब काशी में भी बजा लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा, 101 मंदिरों में भी पाठ के लिए जल्द लगाए जाएंगे स्पीकर

UP: महाराष्ट्र के बाद अब काशी में भी बजा लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा, 101 मंदिरों में भी पाठ के लिए जल्द लगाए जाएंगे स्पीकर

Highlightsमस्जिदों में लाउडस्पीकर वाला विवाद अब काशी भी पहुंच गया है। यहां पर एक भाजपा नेता ने अपने घर में लाउडस्पीकर लगाकर पाठ किया है। यहां पर एक भाजपा नेता ने अपने घर में लाउडस्पीकर लगाकर पाठ किया है।

वाराणसी: जिस तरीके से महाराष्ट्र (Maharashtra) में मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हुआ है, अब यह मुद्दा यूपी तक पहुंच गया है। यहां पर एक शख्स के घर में लाउडस्पीकर लगाने की खबर सामने आ रही है जिस पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ होगा। एबीपी के एक खबर के मुताबिक, जिस शख्स ने अपने घर में लाउडस्पीकर को लगाया है वह काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) ज्ञानवपी (Gyanvapi) मुक्ति आंदोलन से जुड़ा हुआ है और उसका नाम सुधीर सिंह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह भी बातें निकल कर सामने आ रही है कि सुधीर स्थानीय भाजपा नेता भी है। 

क्या है पूरा मामला

एबीपी के खबर के अनुसार, सुधीर का कहना है कि यहां काशी में लंबे समय से यहां के मंदिरों में वैदिक पाठ होता था, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने एक टिप्पणी कर ध्वनि प्रदूषण नहीं होने की बात कही तो सारे मंदिरों से ये लाउडस्पीकर को हटा दिया गया था। इसके बाद भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया था और अब जहां पर पहले एक होती थी लाउडस्पीकर होती थी वहीं 10-10 स्पीकर लग गए हैं। उनका यह भी कहना है कि सुबह की अजान इतनी तेज होती है कि लोगों की निंद खुल जाती है। सुधीर का मानना है कि यह काशी है, यहां वैदिक मंत्र गूंजे, ये काशी का चरित्र है। यही कारण है कि पहले जो हनुमान चालीसा बंद हो गया था, अब उसे फिर से चालु कर दिया गया है। 

101 मंदिरों में लगेंगे लाउडस्पीकर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुधीर ने काशी के 101 मंदिरों को चिन्हित किया है जिसमें फिर से लाउस्पीकर लगाए जाएंगे। उनके अनुसार, उनका साथ देने के लिए इलाके के कुछ व्यापारी भी आए हैं। उन्होंने मंदिरों में फिर से लाउडस्पीकर को लगाने के लिए फ्री में लाउडस्पीकर भी देंगे। सुधीर ने बताया कि करीब 20 ऐसे घरें हैं जहां पर आज हनुमान चालीसा का पाठ हुआ है। आपको बता दें कि लाडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में भी सियासत तेज हो गया है। यहां पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी है। 
 

Web Title: after maharashtra now hanuman chalisa read in loudspeaker in kashi varanasi up 101 mandir will soon get its own speaker raj thackeray 3rd may

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे