कर्नाटक के बाद राजस्थान में चोरी हुए 150 किलो टमाटर, 350 किलो अदरक भी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

By अनिल शर्मा | Updated: July 11, 2023 15:04 IST2023-07-11T15:02:19+5:302023-07-11T15:04:11+5:30

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, 56,000 रुपए कीमत के 150 किलो टमाटर और 350 किलो अदरक की चोरी हुई है। 

After Karnataka, 150 kg tomatoes stolen in Rajasthan thieves also took 350 kg ginger | कर्नाटक के बाद राजस्थान में चोरी हुए 150 किलो टमाटर, 350 किलो अदरक भी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कर्नाटक के बाद राजस्थान में चोरी हुए 150 किलो टमाटर, 350 किलो अदरक भी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Highlightsराजस्थान के जयपुर के एक मंडी से 150 किलो टमाटर चोरी हो गए।सामने आए वीडियो में चोर चेहरे पर मास्क लगाए दिखाई दिए।

जयपुरः टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच इसके चोरी किए जाने के वारदातों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। कर्नाटक, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में टमाटर के चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। ना सिर्फ टमाटर बल्कि चोरों ने 350 किलों अदरक भी उठा ले गए। 

घटना जयपुर की मुहाना मंडी की है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 56,000 रुपए कीमत के 150 किलो टमाटर और 350 किलो अदरक की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुजेट में दो चोर मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। टमाटर व अदरक चोरी होने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कर्नाटक में एक किसान के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए थे। मामला कर्नाटक के हसन जिले का था। पीड़ित किसान ने बताया था कि 4 जुलाई की रात चोरों ने उसके खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी कर गए।  उन्होंने 2 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की थी। टमाटर लेने के लिए उन्होंने कर्ज भी लिया था। टमाटर के भाव में आए उछाल से उन्हें कुछ कमाई की उम्मीद थी।  इससे पहले मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां किसान के खेत से चोर टमाटर चोरी कर लिए।

 

Web Title: After Karnataka, 150 kg tomatoes stolen in Rajasthan thieves also took 350 kg ginger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jaipurजयपुर