भाजपा में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मंच पर पालथी मारकर बैठ गए

By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:44 IST2021-03-04T17:44:08+5:302021-03-04T17:44:08+5:30

After joining BJP, former Trinamool Congress leaders sat on the dais on the dais | भाजपा में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मंच पर पालथी मारकर बैठ गए

भाजपा में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मंच पर पालथी मारकर बैठ गए

कोलकाता, चार मार्च तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व नेता बृहस्पतिवार को पूर्वी मिदनापुर जिले में भाजपा में शामिल होने के बाद मंच पर ही पालथी मारकर बैठ गए और इसे सत्तारूढ़ दल में अपने कार्यकाल के दौरान ‘‘पिछले पापों का प्रायश्चित’’ करने का प्रयास बताया।

तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले नेता शुभेंदु अधिकारी के समर्थक सुशांत पाल पिंगला इलाके में एक रैली के दौरान भाजपा का झंडा हासिल करने के बाद बीच में ही भाषण छोड़कर पालथी मारकर बैठ गए।

पार्टी के खड़गपुर संख्या दो प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह टीएमसी में रहने और शीर्ष नेतृत्व के सनकी और जनविरोधी आदेशों का पालन करने का प्रायश्चित है। अब मुझे इसका दुख है।’’

पाल ने आरोप लगाए कि टीएमसी ने 2018 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दिए और स्थानीय निकायों पर जबरन कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं डरा हुआ महसूस कर रहा था। मैं विरोध करना चाहता था लेकिन मेरी आवाज दबा दी जाती थी।’’

पाल के पालथी मारकर बैठते ही भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जबकि कई उन्हें अचंभित नजरों से देख रहे थे।

टीएमसी के जिला इकाई अध्यक्ष अजय मैती ने कहा, ‘‘पाल से चार वर्ष पहले ही सारी जिम्मेदारियां ले ली गई थीं। अब वह भाजपा के इशारे पर ‘ड्रामाबाजी’ कर रहे हैं।’’

इससे पहले टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After joining BJP, former Trinamool Congress leaders sat on the dais on the dais

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे