अमेरिका में 'हाउडी मोदी' के बाद अब बैंकॉक में 'Sawasdee PM Modi', जानिए क्या है इसका मतलब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 2, 2019 01:40 PM2019-11-02T13:40:16+5:302019-11-02T13:40:16+5:30

Sawasdee PM Modi: अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के बाद बैंकॉक में शाम 6 बजे पीएम मोदी लेंगे स्वासदी पीएम मोदी कार्यक्रम में हिस्सा

After Howdy Modi, Now Sawasdee PM Modi in Bangkok, Know meaning of Sawasdee | अमेरिका में 'हाउडी मोदी' के बाद अब बैंकॉक में 'Sawasdee PM Modi', जानिए क्या है इसका मतलब

पीएम मोदी बैंकॉक में करेंगे भारतीय समुदाय को संबोधित

Highlightsबैंकॉक में शनिवार को पीएम मोदी करेंगे भारतीय समुदाय को संबोधितअमेरिका के हाउडी मोदी के बाद अब बैंकॉक में होगा स्वास्दी पीएम मोदी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह तीन दिन की यात्रा पर थाईलैंड रवाना हुए। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान, ASEAN), पूर्वी एशिया और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

साथ ही पीएम मोदी आज, यानी शनिवार को शाम 6 बजे बैंकॉक में 'स्वासदी पीएम मोदी' नामक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।   

क्या है 'स्वासदी पीएम मोदी' (Sawasdee PM Modi)

'स्वासदी पीएम मोदी' का आयोजन थाई-भारतीय समुदाय द्वारा भारतीय दूतावास के समन्वय से बैंकॉक में किया जा रहा है। स्वासदी शब्द का प्रयोग थाई लोगों द्वारा बधाई और अलविदा कहने के लिए किया जाता है। इस शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा के शब्द स्वस्ति (कल्याणकारी) से हुई है। 

इस इवेंट का आयोजन 23 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' मेगा इवेंट के बाद किया जा रहा है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उस इवेंट में मौजूद थे।  

विदेश मंत्रालय के विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के अलावा, पीएम मोदी गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का जारी करने के साथ-साथ तमिल क्लासिक तिरुक्कुरल (Tirukkural) का थाई अनुवाद भी जारी करेंगे।

3 नवंबर को, प्रधान मंत्री मोदी थाई प्रधान मंत्री प्रार्थना चान-ओ-चा के साथ 16 वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, “आसियान से संबंधित शिखर सम्मेलन हमारे राजनयिक कैलेंडर का एक अभिन्न हिस्सा है। यह प्रधान मंत्री मोदी का सातवां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और छठा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन होगा।'

अपने प्रस्थान से पहले जारी एक बयान में पीए मोदी ने कहा, 'वह इस शिखर सम्मेलन के दौरान थाईलैंड की राजधानी में मौजूद कई अन्य विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।'

Web Title: After Howdy Modi, Now Sawasdee PM Modi in Bangkok, Know meaning of Sawasdee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे