धमकीभरा पत्र मिलने के बाद हरियाणा, हिमाचल में सुरक्षा कड़ी

By भाषा | Published: April 17, 2019 06:06 AM2019-04-17T06:06:05+5:302019-04-17T06:06:05+5:30

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी को मंगलवार को धमकीभरा पत्र मिलने के बाद हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

After getting threatened letter, security link in Haryana, Himachal | धमकीभरा पत्र मिलने के बाद हरियाणा, हिमाचल में सुरक्षा कड़ी

धमकीभरा पत्र मिलने के बाद हरियाणा, हिमाचल में सुरक्षा कड़ी

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी को मंगलवार को धमकीभरा पत्र मिलने के बाद हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। थाना प्रभारी राम बच्चन ने कहा कि पत्र में धमकी दी गयी है कि ‘‘मुसलमानों पर हिंदुओं के अत्यचारों का बदला लेने के लिए’’ राज्य के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा।

बच्चन ने कहा, ‘‘अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के निदेशक को मंगलवार को एक पत्र मिला जिसमें अंबाला कैंट समेत हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के कुछ रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गयी है।’’

स्टेशन निदेशक बी एस गिल को अपनी मेज पर पत्र मिला जिस पर किसी डाकघर की मुहर नहीं है। कुछ महीने पहले भी उन्हें इस तरह की धमकी मिली थी। एसएचओ के अनुसार हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर रेलवे स्टेशनों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। 

Web Title: After getting threatened letter, security link in Haryana, Himachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे