कांग्रेस और शिवसेना का शिकस्त देकर प्रकाश आंबेडकर ने मारी बाजी, अकोला जिला परिषद पर किया कब्जा

By भाषा | Published: January 17, 2020 06:51 PM2020-01-17T18:51:30+5:302020-01-17T18:51:30+5:30

प्रतिभाताई भोजने को अध्यक्ष चुना गया, जबकि सावित्रीबाई राठौड़ उपाध्यक्ष बनीं। पहली बार अकोला जिला परिषद में दोनों पद पर महिलाएं आसीन हुई हैं। शुक्रवार को हुए चुनाव में भोजने को 25 वोट और उनके कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी सुनील ढाबेकर को 21 वोट मिले।

After defeating Congress and Shiv Sena, Prakash Ambedkar won the victory over Akola Zilla Parishad | कांग्रेस और शिवसेना का शिकस्त देकर प्रकाश आंबेडकर ने मारी बाजी, अकोला जिला परिषद पर किया कब्जा

अकोला जिला परिषद में सात सदस्यीय भाजपा ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। 

Highlightsउपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में बीबीएम की राठौड़ को 25 मत मिले।उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के आशीष दातेकर को 21 मत मिले।

प्रकाश आंबेडकर की अगुवाई वाले भारिपा बहुजन महासंघ ने शुक्रवार को अकोला जिला परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर जीत दर्ज की।

प्रतिभाताई भोजने को अध्यक्ष चुना गया, जबकि सावित्रीबाई राठौड़ उपाध्यक्ष बनीं। पहली बार अकोला जिला परिषद में दोनों पद पर महिलाएं आसीन हुई हैं। शुक्रवार को हुए चुनाव में भोजने को 25 वोट और उनके कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी सुनील ढाबेकर को 21 वोट मिले।

उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में बीबीएम की राठौड़ को 25 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के आशीष दातेकर को 21 मत मिले। अकोला जिला परिषद में सात सदस्यीय भाजपा ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। 

Web Title: After defeating Congress and Shiv Sena, Prakash Ambedkar won the victory over Akola Zilla Parishad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे