दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार: कोरोना बीमारी के बाद एक बार फिर देखभाल के लिए अमित शाह एम्स में भर्ती, पढ़ें अन्य खबरें

By भाषा | Published: August 18, 2020 03:28 PM2020-08-18T15:28:05+5:302020-08-18T15:28:05+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

After Corona disease, Amit Shah once again admitted to AIIMS for care, read other news | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार: कोरोना बीमारी के बाद एक बार फिर देखभाल के लिए अमित शाह एम्स में भर्ती, पढ़ें अन्य खबरें

अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsगोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को मेघालय तबादला कर दिया गया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता के पिता के के सिंह का बयान दर्ज किया है। देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार चले गए।

नयी दिल्ली: मंगलवार दोपहर दो बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

कांग्रेस ने मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखा, भारत में फेसबुक प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने फेसबुक से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में मंगलवार को इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर आग्रह किया कि इस पूरे मामले की फेसबुक मुख्यालय की तरफ से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जांच पूरी होने तक उसके भारतीय शाखा के संचालन की जिम्मेदारी नयी टीम को सौपीं जाए ताकि तफ्तीश की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो।

वायरस लीड मामले देश में एक दिन में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आए, कुल मामले 27 लाख के पार

नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार चले गए। देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए अमित शाह एम्स में भर्ती

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

पीएम केयर्स उच्चतम न्यायालय का पीएम केयर्स का पैसा एनडीआरएफ में स्थानांतरित करने का निेर्देश देने से इनकार

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स कोष में आई दान की राशि को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) में स्थानांतरित करने का निर्देश देने से मंगलवार को इनकार कर दिया।

मलिक ताबदला गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मेघालय तबादला

नयी दिल्ली, गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को मेघालय तबादला कर दिया गया है।

ईडी सुशांत प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान दर्ज किया

नयी दिल्ली, सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता के पिता के के सिंह का बयान दर्ज किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अमेरिका भारत ट्रम्प ट्रम्प ने भारत के साथ संबंधों को पहले से कहीं अधिक बढ़ाया : व्हाइट हाउस अधिकारी

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को जितना बढ़ाया है और दोनों देशों के बीच साझेदारी जितनी बढ़ रही है, ऐसा पहले किसी की राष्ट्रपति के कार्यकाल में में नहीं देखा गया। व्हाईट हाउस ने इसकी जानकारी दी है।

खेल पुरस्कार समारोह कोरोना महामारी के कारण आनलाइन हो सकता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह पहली बार इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आनलाइन आयोजित हो सकते हैं जिसमें सभी विजेता अपने अपने स्थानों से 29 अगस्त को लॉग इन करके अपने नामों की घोषणा होते हुए सुनेंगे।

खेल पाक धोनी पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने धोनी की तारीफों के पुल बांधे

कराची, पाकिस्तान के क्रिकेट समुदाय ने एक सुर में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक और खेल को अपने तरीके से प्रभावित करने वाला खिलाड़ी बताया।

खेल वायरस एनआईएस एनआईएस कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव: साइ

नयी दिल्ली, पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के कैटरिंग मैनेजर को कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। कैटरिंग मैनेजर लखनऊ से एनआईएस आने के बाद अनिवार्य पृथकवास से गुजर रहा था। 

Web Title: After Corona disease, Amit Shah once again admitted to AIIMS for care, read other news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे