कांग्रेस के बाद अब भाजपा विधायकों की बाडेबंदी की गहमागहमी, पार्टी ने अपने 12 विधायकों को भेजा गुजरात

By धीरेंद्र जैन | Published: August 8, 2020 07:50 PM2020-08-08T19:50:16+5:302020-08-08T19:50:16+5:30

14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है और इसमें मुख्यमंत्री विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं, इसी कारण भाजपा सतर्क हो गई है। हालांकि भाजपा ने बाड़ेबंदी से इंकार किया है लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि बसपा विधायकों के मामले में ऐतिहासिक निर्णय आता है तो भाजपा के 75 वोट महत्वपूर्ण हो जाएंगे ऐसे में उनकी रक्षा करना हमारा धर्म है। 

After congress, BJP BJP MLAs are now in disarray, party sends 12 of its MLAs to Gujarat | कांग्रेस के बाद अब भाजपा विधायकों की बाडेबंदी की गहमागहमी, पार्टी ने अपने 12 विधायकों को भेजा गुजरात

हले चरण मंे गुजरात सीमा से सटे पांच जिलों के 12 भाजपा विधायकों को गुजरात के अहमदाबाद के रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया है।

Highlightsराजस्थान में संत्ता का संग्राम अब अंतिम चरण में जाता दिखाई पड़ रहा है गहलोत गुट के विधायक भाजपा विधायकों से संपर्क कर उन्हें प्रलोभन देने का प्रयास कर रहे हैं।

जयपुर: राजस्थान में संत्ता का संग्राम अब अंतिम चरण में जाता दिखाई पड़ रहा है और बसपा से कांग्रेस मे शामिल हुए 6 विधायाकों के मामले में आने वाले हाईकोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने भी अपनी भावी रणनीति के तहत विधायकों की बाड़ेबंदी की शुरूआत कर दी है। पहले चरण मंे गुजरात सीमा से सटे पांच जिलों के 12 भाजपा विधायकों को गुजरात के अहमदाबाद के रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया है।

12 विधायकों के अतिरिक्त अशोक लाहोटी, निर्मल कुमावत, गोपीचंद मीणा, जबर सिंह सांखला, गुरदीप शापिनि, धर्मेंद्र कुमार मोची, गोपाल लाल शर्मा जयपुर एयरपोर्टअन्य विधायक भी एयरपोर्ट पहुंचे है जिन्हें भी चार्टर प्लेन के जरिये गुजरात ले जाया गया।
 

वहीं चैमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि गहलोत गुट के विधायक भाजपा विधायकों से संपर्क कर उन्हें प्रलोभन देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा को भय है कि यदि हाईकोर्ट 11 अगस्त को बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर स्टे लगा देती है तो ऐसे में कांग्रेस अपनी सरकार बचाने के लिए भाजपा में तोडफोड का प्रयास कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है और इसमें मुख्यमंत्री विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं, इसी कारण भाजपा सतर्क हो गई है। हालांकि भाजपा ने बाड़ेबंदी से इंकार किया है लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि बसपा विधायकों के मामले में ऐतिहासिक निर्णय आता है तो भाजपा के 75 वोट महत्वपूर्ण हो जाएंगे ऐसे में उनकी रक्षा करना हमारा धर्म है। 

Web Title: After congress, BJP BJP MLAs are now in disarray, party sends 12 of its MLAs to Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे