ट्विटर पर स्पोर्ट्स तक के जाने माने खेल पत्रकार इस समय कप्तान विराट कोहली के फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल ट्विटर पर #ShameOnSportstak ट्रेंड कर रहा है। अब ऐसा क्या कह दिया पत्रकार ने जो उनका चैनल ही कोहली के फैंस के निशाने पर आ गया है। चलिए बताते हैं।
हुआ यूं कि स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अपने चैनल के एक शो में अपना ओपिनियन दे रहे थे कि अगर इंडिया ये टी20 मैच नहीं जीतता है तो शायद विराट कोहली की टी20 टीम में जगह न हो। ये कहते हुए उनकी वीडियो ट्विटर पर शेयर की जा रही है।
वीडियो में वो कप्तान कोहली को लेकर ये कहते नजर आ रहे हैं कि अगर आप सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के वगैर 2007 टी20 वर्ल्ड कप खेले हो तो इसका मतलब है कि आप यहां पर भी ऐसा कर सकते हो। ये संभावना है कि अगर इंडिया ये टी20 मैच नहीं जीता तो शायद कोहली की टी20 टीम में जगह भी न हो।
इस पर विराट के फैंस ने ट्विटर पर लिखा, विराट केवल भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का श्रेष्ठ बल्लेबाज है।
अभिषेक कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, अगर कोई टीम में शामिल होने योग्य है तो वह विराट है। उसने कप्तानी छोड़ी है बैटिंग नहीं।
विराट के इस फैन ने तो पत्रकार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट करार दे दिया।