कर्नाटक में गुलदस्तों पर रोक के बाद बंद हो सकती है सलामी गारद की प्रथा

By भाषा | Published: August 12, 2021 08:38 PM2021-08-12T20:38:24+5:302021-08-12T20:38:24+5:30

After ban on bouquets in Karnataka, the practice of salute guard may stop | कर्नाटक में गुलदस्तों पर रोक के बाद बंद हो सकती है सलामी गारद की प्रथा

कर्नाटक में गुलदस्तों पर रोक के बाद बंद हो सकती है सलामी गारद की प्रथा

मंगलुरू, 12 अगस्त सरकारी कार्यक्रमों में गुलदस्ते, माला और स्मृति चिन्ह देने के चलन को खत्म करने के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जल्द ही एक आदेश जारी कर उन्हें और अन्य मंत्रियों को उनकी यात्राओं के दौरान जिलों और सार्वजनिक स्थानों पर सलामी गारद दिए जाने की प्रथा पर प्रतिबंध लगाएंगे।

बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने कहा है कि हवाई अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सलामी गारद दिए जाने की कोई जरूरत नहीं है। हर बार जब मैं जाता हूं तो जिला स्तर पर इसकी आवश्यकता नहीं है। मैं कल बेंगलुरू जाने के तुरंत बाद एक निर्देश जारी करूंगा।"

सरकारी सूत्रों के अनुसार बोम्मई ने मंगलुरु में अधिकारियों से कहा कि इस तरह के "दिखावे वाले कार्यक्रम" की कोई जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को स्मृति चिन्ह, माला और शॉल भेंट किए जाने को अनावश्यक खर्च बताया और जोर दिया कि अधिकारी इसके बदले कन्नड़ किताबें दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After ban on bouquets in Karnataka, the practice of salute guard may stop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे